कल लॉन्च होगी नई ओप्पो स्मार्टवॉच, 60 सेकंड में हेल्थ चेक करेगी, 16 दिन तक चलेगी बैटरी
ओप्पो अपने फोल्डेबल फोन Oppo Find N5 के साथ भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Oppo Watch X2 को भी लॉन्च करेगा।। वॉच एक्स2 कल यानी 20 फरवरी को शाम 6:00 बजे चीन में फाइंड एन5 के साथ लॉन्च होगी। कंपनी का कहना है कि यह वॉच 60 सेकंड में हेल्थ चेक करेगी।

वनप्लस ने हाल ही में वैश्विक बाजार में अपनी नई वॉच वॉच 3 को लॉन्च किया है। और अब ओप्पो की नई वॉच लॉन्च होने के लिए तैयार है। दरअसल, ओप्पो अपने फोल्डेबल फोन Oppo Find N5 के साथ भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Oppo Watch X2 को भी लॉन्च करेगा।। वॉच एक्स2 कल यानी 20 फरवरी को शाम 6:00 बजे चीन में फाइंड एन5 के साथ लॉन्च होगी। कंपनी का कहना है कि यह वॉच 60 सेकंड में हेल्थ चेक करेगी। नई वॉच में क्या खास होगा और कितनी होगी कीमत, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई जानकारी पर...
वनप्लस वॉच 3 को अपकमिंग वॉच X2 का ही रीब्रांडेड वर्शन बताया जा रहा है, जो दिखने में काफी हद तक वॉच X2 के समान है और इसमें भी इसी तरह के फीचर होने की उम्मीद है। कंपनी ने पहले भी वीबो पर इस वॉच के बारे में कई जानकारियां शेयर की हैं और अब उन्होंने आखिरी समय में कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है।
Oppo Watch X2 के स्पेसिफिकेशन (टीज)
नए टीजर के अनुसार, वॉच में ईसीजी इलेक्ट्रोड, 8-चैनल हार्ट रेट मॉनिटर, 16-चैनल ब्लड-ऑक्सीजन सेंसर और रिस्ट टेम्परेचर सेंसर की सुविधा होने की उम्मीद है। यह वॉच 3 की तरह ही 60 सेकंड की हेल्थ चेक करती है, जिसके लिए यह 14 प्रमुख इंडिकेटर्स का विश्लेषण करती है और किसी भी तरह की अनियमितता मिलने पर तुरंत अलर्ट प्रदान करती है।
वॉच में ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स
यह वॉच पैसिव हाइपरटेंशन रिस्क असेसमेंट फीचर के साथ भी आएगी, जो सात दिनों के लगातार यूज के बाद संभावित हाई ब्लड प्रेशर रिस्क का मूल्यांकन प्रदान करती है। नींद के स्वास्थ्य के लिए, यह वॉच स्लीप स्कोरिंग, एपनिया डिटेक्शन, हार्ट रेट ट्रैकिंग और टेम्परेचर मॉनिटरिंग प्रदान करेगी। इसके हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स में ईसीजी, हार्ट रेट, ब्लड-ऑक्सीजन ट्रैकिंग, वैस्कुलर इलास्टिसिटी एनालिसिस और ब्लड प्रेशर असेसमेंट शामिल हैं।
वॉच में मिलेगी लंबी बैटरी लाइफ
अन्य स्पेक्स की बात करें तो, वॉच में सटीक आउटडोर ट्रैकिंग और नेविगेशन के लिए डुअल-फ्रीक्वेंसी ऑल-कॉन्स्टेलेशन जीपीएस की सुविधा होगी, जो जीपीएस रनिंग के साथ 26 घंटे और नेविगेशन के लिए 24 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। वॉच के साथ, ओप्पो अपनी नई ग्लेशियर बैटरी पेश कर रहा है, जो पावर-सेविंग मोड में दो सप्ताह तक, फुल स्मार्ट मोड में पांच दिन और एक्सटेंडेड मोड में 16 दिन तक चलती है।
वॉच X2 में 1.5 इंच का अल्ट्रा-ब्राइट डायमंड डिस्प्ले है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 2200 निट्स है, जो बेहतरीन आउटडोर विजिबिलिटी सुनिश्चित करता है। इसके डिजाइन में टाइटेनियम बेजल के साथ एक गोल डायल और आसान नेविगेशन के लिए पिरामिड-टेक्सचर्ड रोटेटिंग क्राउन शामिल है।
तीन कलर में आएगी स्मार्टवॉच
स्मार्टवॉच 46 एमएम साइज में eSIM सपोर्ट, 10W फास्ट चार्जिंग के साथ 648mAh की बैटरी, एनएफसी और IP68 रेटिंग के साथ 5ATM वाटर रेसिस्टेंस के साथ लॉन्च हो रही है। वॉच को तीन कलर ऑप्शन - एज्योर पीक ब्लू, ओब्सीडियन ब्लैक और डेजर्ट सिल्वर मून में लॉन्च किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।