Realme के दो नए फोन, 9 अप्रैल को लॉन्च और स्पेशल सेल, स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर realme narzo 80 pro 5g and 80x 5g to debut with exclusive sale discounts and student offers know details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme narzo 80 pro 5g and 80x 5g to debut with exclusive sale discounts and student offers know details

Realme के दो नए फोन, 9 अप्रैल को लॉन्च और स्पेशल सेल, स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर

रियलमी 9 अप्रैल को अपनी नारजो सीरीज के दो नए स्मार्टफोन- Realme Narzo 80 Pro 5G और Realme Narzo 80x 5G को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इन फोन पर दिए जाने वाले अर्ली बर्ड और लिमिटेड पीरियड सेल का ऐलान कर दिया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 12:00 PM
share Share
Follow Us on
Realme के दो नए फोन, 9 अप्रैल को लॉन्च और स्पेशल सेल, स्टूडेंट्स के लिए खास ऑफर

रियलमी 9 अप्रैल को अपनी नारजो सीरीज के दो नए स्मार्टफोन- Realme Narzo 80 Pro 5G और Realme Narzo 80x 5G को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इन फोन पर दिए जाने वाले अर्ली बर्ड और लिमिटेड पीरियड सेल का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा कंपनी स्टूडेंट्स को नारजो 80 प्रो 5G 1299 रुपये के एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स के साथ ऑफर करने वाली है। स्टूडेंट्स को बिना किसी एक्सट्रा-कॉस्ट एक साल के लिए स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन भी मिलेगा। यह ऑफर 9 से 18 अप्रैल तक लाइव रहेगा।

रियलमी नारजो 80 प्रो 5G की अर्ली बर्ड सेल अमेजन और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 9 अप्रैल को शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक चलेगी। इसके बाद 11 अप्रैल को शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक अमेजन और रियलमी की वेबसाइट पर नारजो 80 प्रो 5G और नारजो 80x 5G की लिमिटेड पीरियड सेल लाइव रहेगी। कीमत की बात करें, तो रियलमी नारजो 80x 5G 13 हजार रुपये से कम की कीमत में आएगा। वहीं, नारजो 80 प्रो 5G की कीमत 20 हजार रुपये से कम होगी।

रियलमी नारजो 80 प्रो 5G

फीचर्स की बात करें, तो यह इस सेगमेंट में सबसे बड़ी बैटरी के साथ आने वाला सबसे स्लिम फोन है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट देने वाली है। इस फोन का AnTuTu स्कोर 780K से ज्यादा है। यह इसे मल्टीटास्किंग के लिए एक शानदार डिवाइस बनाता है। गेमर्स को इस फोन में BGMI खेलते वक्त 90FPS का गेमप्ले मिलेगा। फोन में कंपनी इस सेगमेंट का सबसे बड़ा 6050mm² VC कूलिंग सिस्टम देने वाली है। रियलमी के इस फोन में आपको 6000mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन का डिस्प्ले 4500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ें:इसी महीने लॉन्च होगा वीवो X200 अल्ट्रा, सामने आई लॉन्च डेट, कैमरा 200MP का

रियलमी नारजो 80x 5G

रियलमी नारजो 80x 5G की बात करें, तो यह फोन 6000mAh की बैटरी और 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 5G चिपसेट देने वाली है। फोन का यूनीक स्पीडवेव पेटेंट डिजाइन काफी शानदार है। फोन में कंपनी मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस भी देने वाली है। रियलमी नारजो सीरीज का यह नया फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले आई कंफर्ट डिस्प्ले के साथ आएगा। खास बात है कि कंपनी इस फोन में IP69 वॉटरप्रूफ प्रोटेक्शन भी देने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।