बंपर डिस्काउंट पर Realme का गेमिंग फोन खरीदने का मौका, मिला तगड़ा AnTuTu स्कोर
ग्राहकों को रियलमी का गेमिंग स्मार्टफोन बड़े डिस्काउंट पर खरीदने का मौका Flipkart पर मिल रहा है। ग्राहक Realme P3 Ultra 5G को 25 हजार रुपये के करीब कीमत पर खरीद सकते हैं।

मिडरेंज सेगमेंट में धांसू स्मार्टफोन खरीदने का बढ़िया मौका ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है। बढ़िया डील Realme P3 Ultra 5G पर दी गई है, जिसे तगड़ी डिस्काउंट वैल्यू के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही बैंक ऑफर का फायदा भी मिल रहा है। आइए इस डील के बारे में विस्तार से समझते हैं।
रियलमी स्मार्टफोन को 1450K से ज्यादा का AnTuTu स्कोर मिला है और यह डिवाइस MediaTek Dimensity 8350 Ultra 5G प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में सिनेमैटिक वीडियो क्वॉलिटी का फायदा मिलता है और यूजर्स 4K 60 FPS वीडियो शूट कर सकते हैं। इस डिवाइस में 1.5K क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है और यह बेहद पतले 7.38mm डिजाइन के साथ आता है।
डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदने का मौका
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Realme P3 Ultra 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट को 26,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इस फोन को खरीदने के लिए Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट करने वालों को 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक दिया जा रहा है, इसके बाद फोन की कीमत 25 हजार रुपये के करीब रह जाएगी।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
ग्राहकों को पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में 16,400 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट मिल सकती है। इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। फोन तीन कलर ऑप्शंस- ग्लोइंग लूनर वाइट, नेपच्यून ब्लू और अनियन रेड में उपलब्ध है।
Realme P3 Ultra के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी फोन में 6.83 इंच का 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन MediaTek Dimensity 8350 Ultra प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 12GB तक की LPDDR5x रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 50MP Sony IMX896 OIS प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस का डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme P3 Ultra 5G में 6,000mAh की बैटरी है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अतिरिक्त, यह फोन Glowing Lunar Design के साथ आता है, जो अंधेरे में चमकता है, और Android 15 आधारित Realme UI 6.0 पर चलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।