Jio, Airtel नहीं, ये कंपनी दे रही ₹4.87 में अनलिमिटेड Calls-SMS, 90 दिन नहीं कटेगा फोन This is a cheapest unlimited Calling and SMS plan which keep your SIM active for 90 days by just 4 rupees 87 paise daily, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This is a cheapest unlimited Calling and SMS plan which keep your SIM active for 90 days by just 4 rupees 87 paise daily

Jio, Airtel नहीं, ये कंपनी दे रही ₹4.87 में अनलिमिटेड Calls-SMS, 90 दिन नहीं कटेगा फोन

आप एक ऐसा प्लान सर्च कर रहे हैं जो लंबी वैलिडिटी ऑफर करे तो बीएसएनएल, जियो और एयरटेल से कम पैसों में ऐसा प्लान ऑफर करता है। इस प्लान में आपको 3 महीने की लंबी वैलिडिटी अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS सब का फायदा मिलता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 07:04 PM
share Share
Follow Us on
Jio, Airtel नहीं, ये कंपनी दे रही ₹4.87 में अनलिमिटेड Calls-SMS, 90 दिन नहीं कटेगा फोन

अगर आपका इंटरनेट यूज नहीं है और आप एक ऐसा प्लान सर्च कर रहे हैं जो लंबी वैलिडिटी ऑफर करे तो बीएसएनएल, जियो और एयरटेल से कम पैसों में ऐसा प्लान ऑफर करता है। इस प्लान में आपको 3 महीने की लंबी वैलिडिटी अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS सब का फायदा मिलता है। जियो, एयरटेल, बीएसएनएल इन सभी प्लान्स की कीमत 500 रुपये से कम है। आइए डिटेल में जानते हैं बीएसएनएल, एयरटेल और जियो के प्लान्स में मिलने वाले सभी फायदों के बारे में:

BSNL का सबसे सस्ता कॉलिंग प्लान

बीएसएनएल ने हाल ही में 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले प्रीपेड प्लान्स को पेश किया है। बीएसएनएल का 439 रुपये का प्लान एक वॉयस वाउचर है और इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में कोई डेटा लाभ नहीं है, लेकिन जब भी आपको डेटा की जरूरत हो तो आप बीएसएनएल के किफायती डेटा वाउचर के साथ रिचार्ज करना चुन सकते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो केवल सिर्फ फोन बात करने के लिए और सिम एक्टिव रखने के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं। इस प्लान की रोज की कीमत 4.87 रुपये पड़ती है।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स के मजे: एंटरटेनमेंट का हुआ जुगाड़ 12 OTT, रोज 2GB डेटा, फ्री कॉल्स भी

Jio का सबसे सस्ता कॉलिंग प्लान

जियो 448 रुपये में सबसे सस्ता कॉल और SMS करने वाला प्लान ऑफर करता है। जियो के इस प्लान में सबसे सस्ते में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 एसएमएस मिलते हैं। यह JioTV, JioCinema और JioCloud सहित चुनिंदा Jio सर्विस का सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है। इस प्लान की प्रभावी लागत 5.3 रुपये प्रति दिन है। प्लान में Jio TV, JioCinema, और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Airtel का सबसे सस्ता कॉलिंग प्लान

एयरटेल अब 469 रुपये प्लान सबसे सस्ता कॉलिंग प्लान है इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान में आपको कोई डेटा लाभ नहीं मिलेगा। इस प्लान की प्रभावी कीमत 5.58 रुपये प्रतिदिन है।

ये भी पढ़ें:7000 रुपए से कम में खरीदें 50MP कैमरा, 12GB रैम, 2 दिन की बैटरी वाले 3 बेस्ट फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।