Jio यूजर्स के मजे: 12 OTT के साथ एंटरटेनमेंट का हुआ फुल जुगाड़, रोज 2GB डेटा, फ्री कॉल्स भी
OTT पर नई फिल्में और वेब सीरीज देखने का शौक है तो जियो के दो खास प्लान आपके लिए हैं, जिन्हें जियो खुद एंटरटेनमेंट प्लान के नाम से पेश करता है। खास बात यह है कि इन प्लान्स में आपको 12 OTT ऐप्स का एक्सेस एक साथ मिलता है।

OTT पर नई फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौक़ीन हैं? तो रिलायंस जियो के ये दो फुल-ओन एंटरटेनमेंट प्लान्स आपके लिए ही हैं। रिलायंस जियो की तरफ से वैसे तो कई सारे प्लान ऑफर किए जाते हैं। लेकिन कंपनी दो ऐसे खास प्लान पेश करती है, जिन्हें एंटरटेनमेंट प्लान के नाम से जाना जाता है। यह प्लान 445 रुपये और 175 रुपये में आते हैं। इन दोनों प्लान में आपको एंटरनेटमेंट का फुल मजा मिल जाता है। इसके साथ ही प्लान में डेटा और कॉलिंग का फायदे भी मिल जाता है। जानते हैं इनकी डिटेल्स:
Jio का 175 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान सबसे सस्ता एंटरटेनमेंट प्लान है। इस प्लान में करीब 10 फ्री ओटीटी ऐप सब्सक्रिप्शन मिलता है। 175 रुपये में आपको सोनी लिव, जी5, जियोसिनेमा प्रीमियम, लायन्सगेट प्ले, डिस्कवरी प्लस, Sun NXT, Kanchha Lannka, प्लानेट मराठी, चौपाल, HoiChoi, जियो टीवी का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
साथ ही प्लान में टोटल 10 जीबी डेटा मिलता हैं, जो किसी डेली डेटा लिमिट के साथ नहीं आता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। ध्यान दें कि यह डेटा प्लान है इसलिए इसमें वॉइस कॉल की सुविधा नहीं मिलती है।
Jio का 445 रुपये वाला प्लान
जियो का यह 12 ओटीटी ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इसमें सोनी लिव, जी5, जियोसिनेमा प्रीमियम, लायन्सगेट प्ले, डिस्कवरी प्लस, सन एनएक्सटी, Kanchha Lannka, Planet marathi, चैपाल, Hoichoi, Fancode, jio Tv और जियो क्लाउड शामिल हैं। इसके साथ ही आपको प्लान में डेली 2 जीबी डेटा और अनमिलिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलता है। इस तरह से इस प्लान में कुल 56 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही 445 रुपये वाले जियो के इस प्लान में अनमिलिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।