iQOO का जलवा: सबसे बड़ी 7300mAh बैटरी, 32MP सेल्फी कैमरे वाला ऑल-राउंडर फोन लॉन्च, कीमत ₹21999
iQOO ने आज अपने सबसे शक्तिशाली बैटरी वाले iQOO Z10 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। iQOO Z10 में 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7300mAh की बैटरी है। फोन को मिड-सेगमेंट में पेश किया गया है:

वीवो के सब-ब्रांड iQOO ने आज अपने सबसे शक्तिशाली बैटरी वाले स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने नाम दिया है। iQOO Z10 में 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7300mAh की बैटरी है। यह भारत का पहला फोन है जिसमें आपको 7300mAh की बैटरी मिलने वाली है। iQOO Z10 में बैटरी के साथ-साथ तगड़ा प्रोसेसर और कैमरा भी है जो इस फोन को मिड-सेगमेंट का ऑल-राउंडर फोन बना देता है। तो चलिए अब आपको डिटेल में बताते हैं इस फोन की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में:
iQOO Z10 की भारत में कीमत
iQOO Z10 को कंपनी ने तीन वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है। 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वर्जन की कीमत क्रमशः 23,999 रुपये और 25,999 रुपये है। यह ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। iQOO Z10 की पहली सेल में ग्राहक इस फोन को इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के साथ 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
iQOO Z10 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
iQOO Z10 में 6.77 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस (हाई ब्राइटनेस मोड में 1300 निट्स) है। डिवाइस को अनलॉक करने के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है। फोन MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ भी आता है। पानी और धूल से फोन को बचाने के लिए इसे IP65 सर्टिफिकेशन मिला है।
फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर है जिसे एड्रेनो 720 GPU के साथ जोड़ा गया है। यह 8/12GB LPDDR4X रैम और 128/256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Z10 Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है। फोन में अब तक के भारतीय स्मार्टफोन में सबसे बड़ी 7,300mAh की बैटरी है जो 90W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट है।
कैमरा की बात करें तो iQOO Z10 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और f/1.8 अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और f/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का शूटर शामिल है। फ्रंट में इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।