OnePlus का सरप्राइस, तीन साल पुराने इस फोन के लिए लाया नया अपडेट
OnePlus स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने एक पुराने स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। हम बात कर रहे हैं OnePlus 10R 5G की। कंपनी ने भारत में इसे अप्रैल 2022 में लॉन्च किया था। डिटेल में जानिए नए अपडेट में क्या नया मिलेगा

OnePlus स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने एक पुराने स्मार्टफोन के लिए लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। हम बात कर रहे हैं OnePlus 10R 5G की। कंपनी ने भारत में इसे अप्रैल 2022 में लॉन्च किया था। वनप्लस ने अब तीन साल पुराने इस फोन के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। अपडेट, जिसका वर्जन ऑक्सीजनओएस 15.0.0.700 (EX01) है, धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है, यानी यह शुरुआत में भले ही कुछ लोगों को मिलेगा, लेकिन आने वाले दिनों में यह सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा।
नए अपडेट में क्या-क्या मिलेगा
यूजर अब होम स्क्रीन पर फोल्डरों को 1×2 या 2×1 लेआउट में खींचकर उनका आकार बदल सकते हैं, जिससे कस्टमाइजेशन में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है। इसके अलावा, डॉक अब पांच ऐप्स को एकोमटेड कर सकता है, भले ही होम स्क्रीन लेआउट प्रति पंक्ति चार ऐप्स दिखाने करने के लिए सेट हो, जिससे मल्टीटास्किंग अधिक सुविधाजनक हो जाती है।
वनप्लस ने नोटिफिकेशन और क्विक सेटिंग्स के लिए एनिमेशन में कुछ छोटे लेकिन काम के बदलाव भी किए हैं, जिसका उद्देश्य एक स्मूद और अधिक पॉलिश यूजर एक्सपीरियंस प्रदान करना है। सिक्योरिटी के लिए, अपडेट अपने साथ मार्च 2025 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच भी लाता है, जो ओवरऑल सिस्टम सिक्योरिटी को बढ़ाता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
कनेक्टिविटी के मामले में, यह अपडेट वाई-फाई नेटवर्क स्विचिंग और मोबाइल डेटा रोमिंग में सुधार लाता है, जिससे नेटवर्क के बीच स्विच करते समय या चलते समय ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके।
14999 में OnePlus 10R 5G खरीदने के लिए क्लिक करें
OnePlus 10R 5G की कीमत और खासियत
बता दें कि भारत में OnePlus 10R 5G को दो एडिशन में लॉन्च किया गया था। पहला एंड्यूरेंस एडिशन है, जो 150W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, जबकि दूसरा 80W सुपरवूक चार्जिंग मॉडल है। इसमें कस्टम-डिजाइन किया गया मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100-मैक्स चिपसेट है जिसे कूलिंग सिस्टम और हाइपरबूस्ट गेमिंग इंजन के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच डिस्प्ले है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हैं।
लॉन्च के समय, भारत में इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये थी, जो 80W सुपरवूक चार्जिंग के साथ आता है। जबकि, 80W सुपरवूक चार्जिंग वाले 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। फोन का एंड्यूरेंस एडिशन, जिसमें 150W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग है, को 43,999 रुपये की कीमत पर सिंगल 12GB+256GB वेरिएंट में पेश किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।