टप्पेबाजों ने सेल्समैन से लूटे 50 हजार
Etah News - बाजार में पैसे बांटने गए सेल्समैन से टप्पेबाजों ने नशीला पदार्थ सुंधाकर 50 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सेल्समैन मेहता पार्क...

बाजार में पैसे बांटने गए सेल्समैन से टप्पेबाजों ने नशीला पदार्थ सुंधाकर 50 हजार रुपये की नगदी लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी सहित तमाम कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नगला धनी निवासी उदयपाल सिंह पुत्र हरीसिंह बॉसमंडी में नीरज गुप्ता की दुकान पर काम करता है। वह रोजाना काम करने के लिए बाजार में जाता है। शुक्रवार की दोपहर को मेहता पार्क की ओर जा रहा था। जैन गली के पास पहुंचा था कि दो युवक मिल गए। यह दोनों युवक बातें करते हुए पान की दुकान तक ले गए। पान खिलाने की बात कहकर आगे चले गए। पान लेने के बाद वह जब आगे बढ़ा तो इसमें से एक युवक फिर से मिल गया। अपना हाथ चेहरे की ओर किया वैसे ही वह बेहोश हो गया।
पास ही में खड़े अन्य दो लोग और भी आ गए। 50 हजार रुपये लेकर बाइक पर सवार होकर चले गए। होश आने पर दुकानदार को सूचना दी। इस मामले की जानकारी कोतवाली नगर पुलिस को दी गई। इसमें सीओ सिटी अमित कुमार रॉय के अलावा अन्य पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी की गई। सीओ ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।