Woman Abused and Threatened for Dowry Demand Case Registered Against In-Laws दहेज में एक लाख रुपये न देने पर विवाहिता को घर से निकाला, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsWoman Abused and Threatened for Dowry Demand Case Registered Against In-Laws

दहेज में एक लाख रुपये न देने पर विवाहिता को घर से निकाला

Gangapar News - मांडा। दहेज में एक लाख रुपये न दे पाने पर ससुरालियों ने विवाहिता को पीटकर

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 11 April 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
दहेज में एक लाख रुपये न देने पर विवाहिता को घर से निकाला

दहेज में एक लाख रुपये न दे पाने पर ससुरालियों ने विवाहिता को पीटकर घर से निकाला और कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के तहरीर पर सास, ससुर, पति सहित अन्य ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। करछना थाना क्षेत्र के डीहा बाजार निवासिनी रिंकी पाल ने थाने में तहरीर दी कि उसकी शादी मांडा थाना क्षेत्र के भारतगंज कस्बे के वार्ड सात चिकान मोहल्ला निवासी लालजी पाल के साथ दो वर्ष पहले हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति लालजी, ससुर ननकू पाल व सास गेंदा देवी सहित ससुराल के अन्य लोग दहेज में एक लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताड़ित और परेशान करने लगे। कई बार बिरादरी पंचायत भी हुई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही। ससुरालियों ने रिंकी को रुपये के लिए पीटकर घर से खदेड़ दिया और थाने जाने या कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने इंस्पेक्टर मांडा को तहरीर दी और न्याय की गुहार की। तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, पारिवारिक हिंसा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।