क्या रिचार्ज न करने पर भी 90 दिनों तक एक्टिव रहेगा SIM कार्ड? ट्राई ने दूर किया कंफ्यूजन
रिचार्ज न करने पर भी 90 दिनों तक चलता रहेगा SIM कार्ड, सोशल मीडिया पर यह मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सिम कार्ड की वैलिडिटी को लेकर यह टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) का नया नियम है। अब ट्राई ने खुद इस बाद कि पुष्टि की है कि आखिर सच्चाई क्या है।

रिचार्ज न करने पर भी 90 दिनों तक चलता रहेगा SIM कार्ड, सोशल मीडिया पर यह मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सिम कार्ड की वैलिडिटी को लेकर यह टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) का नया नियम है। ऑनलाइन वायरल हो रही इन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ट्राई द्वारा जारी किए गए नए नियम के अनुसार, मौजूदा सिम कार्ड बिना रिचार्ज के भी 90 दिनों तक एक्टिव रहेंगे। कई लोग कंफ्यूज है कि क्या सच में ऐसा नियम आ गया है। अब ट्राई ने खुद इस बाद कि पुष्टि की है कि आखिर सच्चाई क्या है। दरअसल, ट्राई ने इन दावों को खारिज करते हुए इन्हें भ्रामक बताया है और सुनिश्चित किया है कि इस मामले के संबंध में कोई नया नियम जारी नहीं किया गया है।
ट्राई ने एक्स पर बताई सच्चाई
एक्स पर एक पोस्ट में, ट्राई ने विस्तार से बताया है कि कोई नया नियम जारी नहीं किया गया है, साथ ही बताया कि सिम कार्ड वैलिडिटी के बारे में मौजूदा नियम 11 सालों से अस्तित्व में हैं।

पोस्ट में ट्राई ने स्पष्ट किया, “टीसीपीआर (6वें संशोधन) के अनुसार, प्रीपेड यूजर का कोई भी मोबाइल कनेक्शन नब्बे दिनों की न्यूनतम अवधि तक उपयोग न करने पर डी-एक्टिवेट नहीं किया जाता है, यदि ऐसे उसके अकाउंट में बीस रुपए या इससे कम राशि मौजूद है। यह संशोधन न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने पर कनेक्शन को डीएक्टिवेट न करने/उपयोग न करने की स्थिति में ऑटोमैटिक नंबर बनाए रखने के संबंध में 11 साल पुराना है।”
विवाद का एक अन्य मुद्दा टेलीकॉम ऑपरेटर्स द्वारा हाल ही में घोषित वॉयस और एसएमएस-ओनली प्लान हैं, जो कि ट्राई के उस आदेश के अनुरूप है जिसमें डेटा के बिना प्लान रखने की बात कही गई है। हालांकि, अधिकांश उपभोक्ता शुरू में इस निर्णय से खुश थे, लेकिन कंपनियों ने प्रीपेड प्लान की कीमत कम करने के बजाय समान कीमतों पर प्लान की घोषणा की और उनमें मिलने वाले बेनिफिट्स में कटौती कर दी है। बता दें कि ट्राई के आदेशानुसार Jio, Airtel और Vi तीनों ही टेलीकॉम कंपनी वॉयस एंड एसएमएस ओनली प्लान लॉन्च कर चुकी हैं। यहां देखें डिटेल
ट्राई ने कहा कि उसने इन नई प्लान्स को नोट कर लिया है, तथा ट्राई द्वारा “मौजूदा रेगुलेटरी प्रावधानों के अनुसार इनकी जांच की जाएगी।”
यहां देखें ट्राई का ट्वीट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।