रोज 6 रुपये से कम में फ्री कॉल्स और SMS का फायदा, Vi लाया 270 दिन चलने वाला नया प्लान
Vodafone Idea (Vi) ने ट्राई के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत 1460 रुपये है और यह वीआई का वॉयस और एसएमएस ओनली प्रीपेड प्लान है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए तो प्लान में रोज का खर्च 5.40 रुपये आता है।

Vodafone Idea (Vi) ने ट्राई के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है। वीआई के इस नए प्लान में केवल वॉयस और एसएमएस बेनिफिट ही मिलता है। बता दें कि हाल ही में जियो और एयरटेल ने भी अपने वॉयस और एसएमएस ओनली प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं और अब वोडाफोन-आइडिया यानी वीआई भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। वीआई के इस नए प्लान की कीमत 1460 रुपये है। चलिए डिटेल में बताते हैं कि इस नए प्लान में ग्राहकों को क्या-क्या मिलता है…

वीआई का 1460 रुपये प्रीपेड प्लान
वीआई के नए वॉयस और एसएमएस ओनली प्रीपेड प्लान की कीमत 1460 रुपये है। यह प्लान 270 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए तो प्लान में रोज का खर्च 5.40 रुपये आता है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 270 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में डेटा बेनिफिट नहीं मिलता है और इसमें अन्य कोई एडिशनल बेनिफिट भी शामिल नहीं है।
जैसा कि आप देख सकते हैं प्लान में ग्राहकों को 270 दिनों के लिए कुल 100 एसएमएस ही मिलते हैं, ऐसे में अगर पूरे 100 एसएमएस का कोटा समाप्त कर लेते हैं, तो उसके बाद 1 रुपये प्रति लोकल एसएमएस और 1.5 रुपये प्रति एसटीडी एसएमएस चार्ज देना होगा। अगर आपको डेटा की जरूरत नहीं है, तो यह प्लान आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
एयरटेल के पास दो वॉयस ओनली प्लान
499 रुपये: यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 900 एसएसएम मिलते हैं। प्लान में फ्री हैलोट्यून्स और अपोलो 24/7 सर्कल जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।
1959 रुपये: यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 3600 एसएसएम मिलते हैं। प्लान में फ्री हैलोट्यून्स और अपोलो 24/7 सर्कल जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।
जियो के पास दो वॉयस ओनली प्लान
458 रुपये: यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 1000 एसएसएम मिलते हैं। प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।
1958 रुपये: यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 3600 एसएसएम मिलते हैं। प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।