आ गया पार्टी में जान डालने वाला साउंडबार लॉन्च, कम कीमत पर प्रीमियम म्यूजिक का मजा Urban Harmonic Soundbar 2080 launched in India in budget price, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Urban Harmonic Soundbar 2080 launched in India in budget price

आ गया पार्टी में जान डालने वाला साउंडबार लॉन्च, कम कीमत पर प्रीमियम म्यूजिक का मजा

टेक कंपनी Urban ने भारत में अपना नया साउंड बार Harmonic Soundbar 2080 नाम से पेश कर दिया है। इसे खास इंट्रोडक्टरी प्राइस पर ऑर्डर किया जा सकता है और इनपर खास छूट मिल रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on
आ गया पार्टी में जान डालने वाला साउंडबार लॉन्च, कम कीमत पर प्रीमियम म्यूजिक का मजा

लोकप्रिय टेक ब्रैंड Urban की ओर से भारतीय मार्केट में इसके मौजूदा ऑडियो पोर्टफोलियो का विस्तार किया गया है। कंपनी अब Harmonic Soundbar 2080 लेकर आई है, जिसमें वायर्ड वूफर का सपोर्ट मिल रहा है। दावा है कि इसके साथ यूजर्स को घर में ही सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलेगा और 3D पैनोरेमिक सराउंड साउंड का फायदा मिलेगा।

नए URBAN Harmonic Soundbar 2080 साउंड बार में ट्रू 2.1 चैनल 80W साउंड आउटपुट मिलता है और यह डिवाइस लिविंग रूम में ही सिनेमाहॉल जैसा अनुभव दे सकता है। इसके अलावा यूजर्स अपना गेमिंग एक्सपीरियंस शानदार बनाने के लिए भी इसकी मदद ले सकते हैं। दावा है कि कॉम्पैक्ट साइज और बजट प्राइस में यह थिएटर जैसा साउंड ऑफर करेगा।

ये भी पढ़ें:पुराना फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले जरूर करें ये काम, जरूरी है ये लिस्ट

यूजर्स की जरूरत के हिसाब से डिजाइन

ब्रैंड का दावा है कि नए साउंड बार को भारतीय यूजर्स की जरूरत और पसंद को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें डीप बास के अलावा क्लियर हाई-नोट्स और बैलेंस्ड ऑडियो का मजा मिलता है, जो मूवीज देखने से लेकर म्यूजिक सुनने और गेमिंग तक में यूजर्स को अच्छा इमर्सिव एक्सपीरियंस देता है।

URBAN Harmonic Soundbar 2080 साउंड बार में स्मार्ट स्टैंड-बाय मोड और रिमोट कंट्रोल फंक्शनैलिटी दी गई है। इसके अलावा ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस के चलते इसे स्मार्ट टीवी से लेकर गेमिंग कंसोल और मोबाइल डिवाइसेस से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:₹15 हजार से कम में बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, तगड़ी छूट पर मिल रहे हैं टॉप मॉडल

इतनी रखी गई नए साउंड बार की कीमत

लोकप्रिय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स, ऑफलाइन रीटेल चैनल्स और कंपनी वेबसाइट पर उपलब्ध URBAN Harmonic Soundbar 2080 की कीमत भारत में अभी केवल 6,999 रुपये रखी गई है। इसे सीमित समय के लिए इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदने का मौका दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।