मुड़ने वाले फोन में सबसे बड़ी बैटरी, हुआ Vivo X Fold 4 के फीचर्स का खुलासा Vivo X Fold 4 may offer biggest 6000mah battery in a foldable phone suggests leak, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo X Fold 4 may offer biggest 6000mah battery in a foldable phone suggests leak

मुड़ने वाले फोन में सबसे बड़ी बैटरी, हुआ Vivo X Fold 4 के फीचर्स का खुलासा

वीवो के अगले फोल्डेबल फोन से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है और Vivo X Fold 4 को साल की दूसरी छमाही में पेश किया जा सकता है। सामने आया है कि इस फोन में 6000mAh बैटरी मिलेगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
मुड़ने वाले फोन में सबसे बड़ी बैटरी, हुआ Vivo X Fold 4 के फीचर्स का खुलासा

चाइनीज टेक ब्रैंड Vivo अपने नए फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 4 पर काम कर रहा है, जो कंपनी का नेक्स्ट जनरेशन फोल्डेबल डिवाइस होगा। इससे पहले Vivo ने X Fold 3 को मार्केट में उतारा था, और अब उसके सक्सेसर की लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है। लेटेस्ट लीक में इस फोन के कई फीचर्स का खुलासा हुआ है। सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि नए फोल्डेबल फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।

लोकप्रिय टिप्सटर Digital Chat Station ने बताया है कि Vivo X Fold 4 में फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। बढ़िया ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 750 GPU मिलने वाला है, जिसमें Cortex X4, Cortex A720 और Cortex A520 कोर होंगे। यानी परफॉर्मेंस के मामले में यूजर्स को कोई समझौता नहीं करना होगा।

ये भी पढ़ें:₹15 हजार से कम में बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, तगड़ी छूट पर मिल रहे हैं टॉप मॉडल

वीवो फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है। खास बात यह है कि इतनी बड़ी बैटरी के बावजूद फोन पतला और हल्का होगा, जिससे इसकी पोर्टेबिलिटी बनी रहेगी। खासकर एक फोल्डेबल फोन का हल्का होना, यूजर्स के लिए ओवरऑल एक्सपीरियंस बेहतर कर देता है।

कैमरा अपग्रेड्स ऑफर कर सकता है फोन

बढ़िया फोटोग्राफी के लिए फोल्डेबल फोन में 50MP का पेरिस्कोप सेंसर मिल सकता है, जो पिछले X Fold 3 जैसा ही एक्सपीरियंस देगा। इसके अलावा, पानी और धूल से सुरक्षा के लिए इसमें IPX8 रेटिंग दी जा सकती है। सिक्योरिटी और ऑथेंटिकेशन के लिए इस फोल्डेबल फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है, जैसा कि इसके पिछले वर्जन में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:200MP कैमरा वाले Vivo फोन पर सीधे 7000 रुपये की छूट, फिर नहीं मिलेगा मौका

कब लॉन्च हो सकता है Vivo X Fold 4?

लीक्स की मानें तो Vivo X Fold 4 को साल 2025 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक कन्फर्मेशन अब तक नहीं आया है। कंपनी की कोशिश अन्य प्रीमियम ऑप्शंस के मुकाबले इसकी कीमत कम रखने की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।