अब Android फोन में मिलेगा iPhone वाला फीचर, 200MP कैमरा के साथ आएगा Vivo X200 Ultra Vivo X200 Ultra teased with 200MP camera and iphone like camera button, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vivo X200 Ultra teased with 200MP camera and iphone like camera button

अब Android फोन में मिलेगा iPhone वाला फीचर, 200MP कैमरा के साथ आएगा Vivo X200 Ultra

टेक कंपनी वीवो की ओर से जल्द इसका सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Vivo X200 Ultra लॉन्च किया जाएगा। सबसे पहले इसे चाइनीज मार्केट में पेश किया जाएगा और फोन में iPhone जैसा कैमरा बटन मिल सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on
अब Android फोन में मिलेगा iPhone वाला फीचर, 200MP कैमरा के साथ आएगा Vivo X200 Ultra

चाइनीज स्मार्टफोनमेकर कंपनी Vivo जल्द ग्लोबल मार्केट में अपना सबसे पावरफुल फोन Vivo X200 पेश करने जा रही है। इस डिवाइस से जुड़े लीक्स चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर सामने आए हैं और इसे टीज किया गया है। इस फोन में बड़े 2K डिस्प्ले के अलावा पावरफुल कैमरा सेटअप और फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। पहले इस फोन में चाइनीज मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा।

वीवो ने अपने फ्लैगशिप Vivo X200 लाइनअप के सबसे पावरफुल फोन Vivo X200 Ultra मॉडल को Weibo पर टीज किया है। इस डिवाइस को स्लिम फॉर्म फैक्टर के साथ मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा और इसमें एक नया बटन दिखाई देगा। संकेत मिले हैं कि यह आईफोन मॉडल्स में मिलने वाले कैप्चर बटन की तरह काम कर सकता है। इसे कस्टमाइज करने का विकल्प भी यूजर्स को दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:बजट प्राइस में आया Vivo का Sony AI कैमरा फोन, 6500mAh बैटरी और धांसू फीचर्स

टीजर में दिखी नए फोन की झलक

वीवो ने अपने लेटेस्ट डिवाइस का फर्स्ट लुक एक Weibo पोस्ट में टीज किया है और इसमें डिवाइस का बेहद स्लिम डिजाइन सामने आया है। साइड प्रोफाइल में एक नया कैमरा बटन दिखा है। वहीं, इसे iPhone 16 Pro Max के साथ दिखाया गया है और फोन का बिल्ड बेहद पतला नजर आया है। इस डिवाइस को प्रीमियम फिनिश के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें दिया गया नया बटन ऐक्शन बटन या फिर कैमरा कंट्रोल्स के तौर पर काम कर सकता है।

ये भी पढ़ें:मुड़ने वाले फोन में सबसे बड़ी बैटरी, हुआ Vivo X Fold 4 के फीचर्स का खुलासा

पावरफुल कैमरा सेटअप ऑफर करेगा फोन

लीक्स की मानें तो Vivo के नए फोन में धांसू कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके बैक पैनल पर 200MP Samsung HP9 सेंसर 85mm पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस के अलावा डुअल 50MP Sony LYT-818 सेंसर्स मिल सकते हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी Vivo X200 Ultra में 50MP फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के अलावा 90W फास्ट चार्जिंग वाली 6000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद है।

Vivo डिवाइस को तीन क्लासिक कलर्स- ब्लैक, रेड और वाइट में पेश किया जा सकता है। इसे IP68 और IP69 रेटिंग मिल सकती है। संकेत मिले हैं कि नए फोन को पहले चाइनीज मार्केट में उतारा जाएगा और बाद में बाकी मार्केट्स का हिस्सा बनाया जा सकता है।

(Photo Credit: Weibo)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।