वीडियो: बिना सिर वाले रोबोट ने मारी गुलाटी, यूट्यूबर के साथ करने लगा डिस्को डांस
स्ट्रीमर IShowSpeed ने बीते दिनों चीन से अपने कुछ वीडियोज शेयर किए हैं। इनमें वे इंसानों जैसे दिखने वाले रोबोट के साथ डांस और बॉक्सिंग करते नजर आ रहे हैं। इन वीडियोज पर कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली है।

लोकप्रिय क्रिएटर और स्ट्रीमर डेरेन वाटकिन्स जूनियर (IShowSpeed) इन दिनों पड़ोसी देश चीन में हैं और वहां से वीडियोज शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियोज में खास इनोवेशंस देखने को मिले हैं। यूट्यूबर ने चीन में कई चैलेंज लिए हैं और उड़ने वाली कार से लेकर इंसानों जैसे रोबोट्स तक के साथ वीडियो शेयर किए। उनका ह्यूमनॉएड रोबोट के साथ का एक्सपीरियंस जमकर शेयर किया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में IShowSpeed एक रोबोट के साथ डांस करते और बैकफ्लिप्स करते दिख रहा है। वीडियो में यूट्यूबर की मजेदार प्रतिक्रिया दिख रही है और दिख रहा है कि किस तरह रोबोट को इंसान जैसी हरकतें करता देखकर यूट्यूबर हैरान रह जाता है। आप यह वीडियो नीचे देख सकते हैं।
दूसरे वीडियो में IShowSpeed रोबोट के साथ खुद सोलो डांस करते दिख रहे हैं। यह रोबोट बेहतरीन डांस मूव्स कर रहा है और उनकी तरह गुलाटियां तक मार सकते हैं। इस वीडियो में ही वे रोबोट के साथ बॉक्सिंग करने की कोशिश करते हैं और आखिर में रोबोट लड़खड़ाता है और हारकर गिर जाता है।
करीब 20 लाख व्यूज के साथ वीडियो इस वीडियो को खूब शेयर किया जाता है और सोशल मीडिया यूजर्स इसपर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि रोबोट अच्छा दिख रहा है और मेटल रोबोट भी अच्छा दिख रहा है। इसके अलावा बाकी यूजर्स ने भी रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी और चाइना की इनोवेशंस की तारीफ की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।