बैन हो जाए WhatsApp अकाउंट तो ऐसे लाएं वापस, नहीं होगी कोई दिक्कत, कुछ ही घंटों में होगा अनबैन! WhatsApp account gets banned Do not panic remove the ban in minutes check this step by step process, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp account gets banned Do not panic remove the ban in minutes check this step by step process

बैन हो जाए WhatsApp अकाउंट तो ऐसे लाएं वापस, नहीं होगी कोई दिक्कत, कुछ ही घंटों में होगा अनबैन!

WhatsApp Trick: अगर आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके आप अपना अकाउंट Unban करा सकते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 03:29 PM
share Share
Follow Us on
बैन हो जाए WhatsApp अकाउंट तो ऐसे लाएं वापस, नहीं होगी कोई दिक्कत, कुछ ही घंटों में होगा अनबैन!

WhatsApp लगातार अकाउंट को स्कैन करता है और उन अकाउंट को बैन करता है जो इसके नियमों और शर्तों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं। व्हाट्सऐप ने प्लेटफॉर्म के नियमों और शर्तों का उल्लंघन करने पर फरवरी 2025 तक 97 लाख से अधिक भारतीयों के अकाउंट पर बैन लगा दिया है। प्लेटफ़ॉर्म ने स्पैम, मास मैसेजिंग और अन्य उल्लंघनों में शामिल होने के लिए 9,967,000 से अधिक भारतीय अकाउंट को बैन किया।

WhatsApp यूजर्स को ऐसी गतिविधियों से बचने की लगातार सलाह देता रहता है, ऐसे में कई बार किसी छोटी गलती की वजह से अकाउंट बैन हो जाता है। तो अगर आपका WhatsApp अकाउंट बैन हो गया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके आप अपना अकाउंट Unban करा सकते हैं।

WhatsApp अकाउंट बैन होने के कारण

1. WhatsApp अकाउंट बैन होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं:

2. थर्ड-पार्टी ऐप्स (GB WhatsApp, FM WhatsApp, Yo WhatsApp) का इस्तेमाल

3. स्पैमिंग या फेक मैसेज भेजना

4. अन्य यूजर्स द्वारा रिपोर्ट किया जाना

5. WhatsApp की शर्तों का उल्लंघन

ये भी पढ़ें:Moto का जलवा: ₹22,999 में लाया 12GB रैम, टॉप-क्लास कैमरा फोन, पानी में भी चलेगा

WhatsApp अकाउंट को Unban करने का तरीका

Temporary Ban (अस्थायी बैन) हटाने का तरीका

अगर आपके अकाउंट पर कुछ घंटों या दिनों के लिए बैन लगा है, तो आपको सिर्फ थोड़ा इंतजार करना होगा। अगर आप GB WhatsApp या किसी थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे, तो उसे डिलीट करके ऑफिशियल WhatsApp इंस्टॉल करें।

WhatsApp से परमानेंट बैन हटाने का तरीका

अगर आपका अकाउंट परमानेंट बैन हुआ है, तो आप WhatsApp से अपील कर सकते हैं:

WhatsApp को ईमेल भेजें

Step 1: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से support@whatsapp.com पर ईमेल भेजें।

Step 2: सब्जेक्ट में लिखें- “My WhatsApp Account is Banned”

Step 3: मैसेज में लिखें- मेरा WhatsApp अकाउंट गलती से बैन हो गया है। मैंने किसी पॉलिसि का उल्लंघन नहीं किया है। कृपया इसे रिव्यू करें और अनबैन करें।

WhatsApp सपोर्ट से कांटेक्ट करें

Step 1: WhatsApp खोलें (अगर लॉगिन नहीं कर सकते तो ब्राउज़र से खोलें)।

Step 2: "Help" सेक्शन में जाएं और "Contact Us" पर क्लिक करें।

Step 3: अपना बैन हुआ नंबर डालें और अपील का मैसेज लिखें। आपको 24-48 घंटों में जवाब मिलेगा।

ये भी पढ़ें:₹10,499 में आया 64MP AI कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, 16GB रैम वाला Lava का नया फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।