ऑनलाइन इंडिकेटर से लेकर स्कैन डॉक्युमेंट तक, WhatsApp में आए 12 नए कमाल के फीचर
वॉट्सऐप ने एकसाथ कई नए फीचर्स को रोलआउट किया है। नए फीचर्स में ग्रुप चैट्स के लिए ऑनलाइन इंडिकेटर, आईफोन्स के लिए स्कैन डॉक्युमेंट और चैनल्स के लिए वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्ट्स भी शामिल हैं। आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में।

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में इस बार कंपनी ने एकसाथ कई सारे नए फीचर्स को रोलआउट किया है। ये फीचर चैट्स, कॉल्स, ग्रुप्स और चैनल्स के लिए रोलआउट हुए हैं। नए फीचर्स में ग्रुप चैट्स के लिए ऑनलाइन इंडिकेटर, आईफोन्स के लिए स्कैन डॉक्युमेंट और चैनल्स के लिए वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्ट्स भी शामिल हैं। आइए जानते हैं वॉट्सऐप के इन नए फीचर्स के बारे में।
ग्रुप चैट्स के लिए ऑनलाइन इंडिकेटर
वॉट्सऐप का यह फीचर यूजर्स को ऑनलाइन ग्रुप मेंबर्स की जानकारी देगा। इस फीचर के आने से यूजर्स को रियल-टाइम में यह पता चलेगा कि ग्रुप के कितने मेंबर ऑनलाइन हैं।
ग्रुप में नोटिफिकेशन्स को कर सकेंगे हाइलाइट
यह फीचर यूजर्स को ग्रुप चैट नोटिफिकेशन्स को आसानी से प्रायोरिटाइज करने का ऑप्शन देगा। इसके लिए Notify for सेटिंग में हाइलाइट्स को @mentions, रिप्लाइ और सेव कॉन्टैक्ट्स या ऑल कॉन्टैक्ट्स के लिए लिमिट करना होगा।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें

इवेंट अपडेट्स
ग्रुप में इवेंट्स को क्रिएट करने के साथ ही यूजर अब 1:1 कन्वर्सेशन भी क्रिएट कर सकते हैं। वॉट्सऐप के ब्लॉग के अनुसार यूजर्स को इसमें RSVP को 'maybe' करने का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। साथ ही इसमें इन्वाइट ए प्लस वन, बड़े इवेंट के लिए एंड डेट और चैट में इवेंट का पिन करने का भी ऑप्शन दिया जा रहा है।
टैप होने वाले रिएक्शन
ग्रुप चैट्स में अक्सर आपको +1 करने की इच्छा होती होगी। वॉट्सऐप ने यूजर्स की इस मांग को पूरा कर दिया है। अब यूजर फटाफट सबके रिएक्शन देख सकते हैं और उनमें से किसी पर भी टैप करके उसे अपने रिएक्शन के तौर पर सेंड कर सकते हैं।
आईफोन के लिए डॉक्युमेंट स्कैनिंग
आईफोन के लिए डायरेक्ट्ली वॉट्सऐप से ही डॉक्युमेंट को स्कैन और सेंड करने वाला फीचर भी आ गया है। इसके लिए आईफोन यूजर्स को अटैचमेंट ट्रे में Scan Document वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद वे स्कैन, क्रॉप और डॉक्युमेंट को सेव करने वाले स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
आईफोन के लिए डिफॉल्ट ऐप
लेटेस्ट iOS अपडेट के साथ आईफोन यूजर आईफोन पर वॉट्सऐप को अपने डिफॉल्ट कॉलिंग और मेसेजिंग ऐप के तौर पर सेट कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को सेटिंग्स में डिफाल्ट ऐप्स में जाकर वॉट्सऐप सेलेक्ट करना होगा।
वीडियो कॉल्स को जूम करने के लिए करना होगा पिंच
आईफोन यूजर वीडियो कॉल के दौरान दिखने वाले फीड के क्लियर व्यू के लिए पिंच करके वीडियो को जूम इन कर सकते हैं।
चैट से कॉल पर करें ऐड
अब यूजर चल रही किसी वन-टू-वन कॉल में किसी दूसरे को भी ऐड कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को टॉप में दिए गए कॉल आइकन में जाकर 'Add to call' सेलेक्ट करना होगा।
स्मूद वीडियो कॉल एक्सपीरियंस
वॉट्सऐप ने यूजर्स के वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बना दिया है। कंपनी ने बताया कि उसका ऑप्टिमाइज्ड रूटिंग सिस्टम बेस्ट कनेक्शन पाथ सर्च करता है, जिससे कॉल ड्रॉप और वीडियो फ्रीजिंग में कमी आती है। साथ ही वॉट्सऐप अब बेहतर बैंडविथ डिटेक्शन भी दे रहा है, जो वीडियो को एचडी पर ऑटोमैटिकली अपग्रेड कर देता है।
चैनल्स के लिए वीडियो नोट्स
चैट्स की तरह चैनल ऐडमिन्स भी फॉलोअर्स के साथ 60 सेकेंड तक के वीडियो को रिकॉर्ड और शेयर कर सकेंगे।
चैनल पर वॉइस मेसेज ट्रांसक्रिप्ट्स
यूजर्स को चैनल्स में वॉइस मेसेड की लिखी हुई समरी मिलेगी। यह फीचर उस वक्त काफी काम का साबित होगा, जब वॉइस मेसेज को सुन पाने में यूजर्स को किसी वजह से परेशानी हो रही होगी।
QR कोड्स
चैनल ऐडमिन अपने चैनल पर अब एक यूनीक QR कोड शेयर कर सकते हैं और अपने ऑडिएंस की संख्या को बढ़ा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।