केवल 8499 रुपये में Xiaomi का 5G फोन, 50MP कैमरा के साथ 18W फास्ट चार्जिंग
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों को Redmi A4 5G बड़ी छूट पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इस डिवाइस को 8499 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है।

कम कीमत में बढ़िया 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको खास डील का फायदा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर दिया जा रहा है। वे शाओमी के बजट डिवाइस Redmi A4 5G को बढ़िया छूट पर खरीद सकते हैं। इस डिवाइस में 50MP कैमरा सेटअप के अलावा पावरफुल Qualcomm प्रोसेसर और 18W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे नया फोन खरीदते वक्त 5G कनेक्टिविटी जरूर चुनें। टेलिकॉम कंपनियों की ओर से ऑफर की जा रही सुपरफास्ट 5G स्पीड का फायदा उन्हें तब तक नहीं मिल सकता, जब तक उनके पास 5G स्मार्टफोन ना हो। Redmi A4 5G में 5G स्टैंडअलोन (SA) नेटवर्क का सपोर्ट दिया गया है, जिससे इसमें Jio की 5G सेवाएं अच्छे से काम करती हैं।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
खास छूट पर मिल रहा 5G फोन
खास डिस्काउंट के बाद Amazon पर Redmi A4 5G के बेस वेरियंट को केवल 8,499 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा Amazon Pay Balance से भुगतान पर कैशबैक दिया जा रहा है। ग्राहक पुराने फोन के बदले 8000 रुपये तक के अधिकतम डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं और इसकी वैल्यू पुराने डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।
शाओमी डिवाइस को दो कलर ऑप्शंस स्टारी ब्लैक और स्पार्कल पर्पल में खरीदा जा सकता है।
Redmi A4 5G के स्पेसिफिकेशंस
रेडमी के बजट-फ्रेंडली फोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 600nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। बढ़िया परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और सामने 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Redmi A4 5G की बड़ी 5160mAh बैटरी को 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही इसे IP52 रेटिंग भी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।