हत्याकांड के फरार आरोपित के घर कुर्की
चांदी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में हत्या के मामले में फरार लक्ष्मण यादव के पुत्र कौशल यादव के घर पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की है। एक वर्ष पहले गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई...

कोईलवर। एक संवाददाता। चांदी थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में हत्या के मामले में फरार चल रहे लक्ष्मण यादव के पुत्र कौशल यादव के घर पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की है। यह जानकारी देते चांदी थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि एक वर्ष पहले जुलाई माह में रतनपुर गांव में एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दस अभियुक्तों में से कईयों को जेल भेजा गया था, तो वहीं कई अभियुक्तों के दरवाजे पर इश्तहार चिपकाने के बाद सरेंडर किया था। उसी कांड में अभियुक्त कौशल यादव अबतक फरार चल रहा था। बुधवार को इसी मामले में पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कारवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।