घर की रखवाली करेगा Xiaomi का नया होम सिक्योरिटी कैमरा, रिकॉर्ड करता है 4K वीडियो xiaomi smart camera 4 featuring 4k recording launched, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi smart camera 4 featuring 4k recording launched

घर की रखवाली करेगा Xiaomi का नया होम सिक्योरिटी कैमरा, रिकॉर्ड करता है 4K वीडियो

शाओमी ने होम सिक्योरिटी के लिए नया कैमरा- स्मार्ट कैमरा 4 लॉन्च किया है। यह कैमरा 4K रिकॉर्डिंग के साथ आता है। इसमें HyperOS इंटीग्रेशन भी दिया गया है। इस कैमरे में 256जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को लगाया जा सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on
घर की रखवाली करेगा Xiaomi का नया होम सिक्योरिटी कैमरा, रिकॉर्ड करता है 4K वीडियो

शाओमी ने होम सिक्योरिटी के लिए नया कैमरा- Xiaomi Smart Camera 4 लॉन्च किया है। कंपनी का यह कैमरा 4K रिकॉर्डिंग के साथ आता है। HyperOS इंटीग्रेशन वाले इस कैमरा में शानदार इंटेलिजेंस और प्राइवेसी फीचर दिए गए हैं। यह अभी चीन में लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत 249 युआन (करीब 2,900 रुपये) है। कंपनी अर्ली बायर्स को इस कैमरा के साथ 64जीबी का एक माइक्रो एसडी कार्ड भी फ्री दे रही है। आइए जानते हैं शाओमी के नए सिक्योरिटी कैमरा में क्या कुछ है खास।

शाओमी स्मार्ट कैमरा 4 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस कैमरा में 3840x2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। यह ब्राइट f/1.6 अपर्चर और 6-एलिमेंट ऑल-ग्लास लेंस सेटअप के साथ आता है। इसमें कंपनी HDR सपोर्ट भी ऑफर कर रही है, जो खराब लाइटिंग में क्लियर और शार्प फुटेज ऑफर करता है। यह कैमरा शाओमी के इन-हाउस MJA1 A1 चिप से लैस है। इसका प्रोसेसिंग पावर 1 TOPS का है, जिससे यह ह्यूमन डिटेक्शन, पेट ट्रैकिंग, बेबी क्राइंग अलर्ट और अजीब आवाजों की पहचान के लिए ऑन-डिवाइस इंटेलिजेंस को इनेबल करता है। इसके लिए कैमरे को क्लाउड प्रोसेसिंग की जरूरत नहीं पड़ती।

लो-लाइट के लिए इसमें 940nm का इन्फ्रारेड फिल लाइट दिया गया है, जो अंधेरे में 10 मीटर तक का नाइट विजन देता है। इसमें आपको हाई-सेंस्टिविटी सेंसर भी मिलेगा। यह हल्की रोशनी में भी कलर कैप्चर टाइम को बढ़ा देता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें ड्यूल बैंड वाई-फाई 6 दिया गया है। यह स्टेबल स्ट्रीमिंग और बिल्ट-इन नॉइज रिडक्शन के साथ टू-वे ऑडियो ऑफर करता है। कैमरे का डिजाइन भी काफी मिनिमलिस्टिक है।

ये भी पढ़ें:80W की चार्जिंग वाले फोन पर तगड़ी डील, मिल रहा ₹3 हजार का फ्लैट डिस्काउंट

कैमरे की बॉडी ड्यूल-मोटर गिंबल पर माउंटेड है। यह 360 डिग्री हॉरिजॉन्टल और 109 डिग्री के वर्टिकल रोटेशन के साथ आता है। इस कैमरे में 256जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को लगाया जा सकता है। इसमें कंपनी NAS सपोर्ट और शाओमी का एन्क्रिप्टेड क्लाउड बैकअप दे रही है। हाइपर ओएस कनेक्ट इकोसिस्टम का हिस्सा होने के चलते यह शाओमी के दूसरे डिवाइसेज के साथ आसानी से पेयर हो जाता है।

(Photo: Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।