सीआईएसएफ जवान सुनील पासवान की गोली मारकर हत्या दु:खद घटना
मिहिजाम,प्रतिनिधि। बोकारो के फुसरो में हेड कॉन्स्टेबल पद पर तैनात सीआईएसएफ जवान सुनील पासवान का पार्थिव शरीर मिहिजाम के बढ़ईपाड़ा में पहुंचते ही पूरा

सीआईएसएफ जवान सुनील पासवान की गोली मारकर हत्या दु:खद घटना मिहिजाम,प्रतिनिधि।
बोकारो के फुसरो में हेड कॉन्स्टेबल पद पर तैनात सीआईएसएफ जवान सुनील पासवान का पार्थिव शरीर मिहिजाम के बढ़ईपाड़ा में पहुंचते ही पूरा माहौल गमगीन हो गया। तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर को गुरुवार शाम को चित्तरंजन बर्निंग घाट पर पूरे विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि सूर्यास्त हो जाने पर जवान को गॉर्ड ऑफ ऑनर नहीं दिया गया। अजय नदी स्थित श्मशान घाट पर सीआईएसएफ जवान को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व सलामी दी गई। मौके पर सीआईएसएफ अधिकारी मिथिलेश झा ने कहा कि यह एक दुखद घटना है और वरिष्ठ अधिकारी आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने इस घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। इस अवसर पर नप अध्यक्ष कमल गुप्ता, उपाध्यक्ष शांति देवी, पूर्व नप अध्यक्ष बालमुकुंद रविदास, भाजपा नेता मनीष दुबे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर गोली मारकर की गई जवान की हत्या:
झारखंड पश्चिम बंगाल बॉर्डर के डोमदहा में बुधवार रात अज्ञात अपराधियों ने सीआईएसएफ जवान सुनील पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बोकारो के फुसरो में तैनात जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए सीआईएसएफ बर्नपुर कंपनी के अधिकारी मिथिलेश झा के नेतृत्व में जवानों ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और अंतिम संस्कार मृत सुनील की पत्नी बबीता को आर्थिक मदद की। बड़े बेटे धनंजय ने अजय नदी के तट पर मुखाग्नि दी।
सालानपुर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू की:
गुरुवार सुबह पश्चिम बंगाल की सालानपुर पुलिस और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और गहन जांच शुरू कर दी है। हालांकि, पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। वहीं मामले में सीआईएसएफ जवान सुनील पासवान के साथ घटनास्थल पर मौजूद दोस्त पंकज शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
फोटो मिहिजाम 01:गुरुवार को मिहिजाम के बढ़ईपाड़ा में सीआईएसएफ जवान के पार्थिव शव पर तिरंगा रखकर सम्मानित करते अधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।