आग लगने से खाद्यान्न व कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर राख
जामताड़ा,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत लाधना पंचायत गांव में निताईडीह गांव में बुधवार की देर रात को मुकेश टुडू के घर में अचानक आग लग गई। जिससे घर म

आग लगने से खाद्यान्न व कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर राख जामताड़ा,प्रतिनिधि।
प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत लाधना पंचायत गांव में निताईडीह गांव में बुधवार की देर रात को मुकेश टुडू के घर में अचानक आग लग गई। जिससे घर में रखा खाद्यान्न,कपड़ा सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। वहीं स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी। यह सूचना पाकर अग्निशमन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मौके पर लाधना पंचायत की मुखिया पार्वती सोरेन ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को राहत दे और ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन मुहैया कराए।
फोटो जामताड़ा 01: निताईडीह गांव स्थित मुकेश टूडू का घर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।