iPhone समेत ऐपल प्रोडक्ट्स पर छूट, केवल 10 मिनट में डिलिवरी करने लगा ये ऐप Zepto app will deliver selected Apple products in 10 mins and you may get the discounts too, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Zepto app will deliver selected Apple products in 10 mins and you may get the discounts too

iPhone समेत ऐपल प्रोडक्ट्स पर छूट, केवल 10 मिनट में डिलिवरी करने लगा ये ऐप

लोकप्रिय क्विक कॉमर्स ऐप Zepto ने घोषणा की है कि इसपर कई शहरों में अब यूजर्स Apple iPhone समेत ऐपल के ढेरों प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। केवल 10 मिनट में इन डिवाइसेज की डिलिवरी कर दी जाएगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

क्विक-कॉमर्स का स्पेस भारत में तेजी से बढ़ रहा है और घर बैठे फटाफट सामान आसानी से ऑर्डर किया जा सकता है। Blinkit और Swiggy Instamart जैसे ऐप्स के बाद अब लोकप्रिय क्विक कॉमर्स सेवा Zepto की ओर से भी 10 मिनट के अंदर ऐपल iPhone मॉडल्स समेत ढेरों ऐपल प्रोडक्ट्स की डिलिवरी की जा रही है। कंपनी को-फाउंडर ने इसकी जानकारी एक LinkedIn पोस्ट के जरिए दी है।

iPhone समेत ऐपल प्रोडक्ट्स पर छूट, केवल 10 मिनट में डिलिवरी करने लगा ये ऐप

LinkedIn पोस्ट में Zepto ऐप के को-फाउंडर आदित पलीचा ने बताया कि चुनिंदा शहरों में अब यूजर्स को 'iPhone 16e, AirPods, MagSafe और चार्जिंग एक्सेसरीज' वगैरह की डिलिवरी की जाएगी। स्टार्टअप को-फाउंडर ने बताया कि ऐप पर ऐपल प्रोडक्ट्स लिस्ट करने का फैसला इसलिए किया गया क्योंकि पिछले 60 दिनों में 10 लाख से ज्यादा यूजर्स ने ऐपल के डिवाइसेज ऐप में सर्च किए हैं।

ये भी पढ़ें:पुराना फोन बेचने या एक्सचेंज करने से पहले जरूर करें ये काम, जरूरी है ये लिस्ट

खास डिस्काउंट पर मिल रहे हैं प्रोडक्ट

हाल ही में लॉन्च iPhone 16e का 128GB स्टोरेज वाला बेस वेरियंट ऐप में 55,975 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा है। इसके अलावा Apple iPad 10th Gen को यूजर्स 33,074 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। AirPods 2nd Gen, AirPods 4 with ANC और Apple Watch SE 44mm को Zepto से 21,999 रुपये, 16,499 रुपये और 25,975 रुपये कीमत पर खरीदने का विकल्प मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:इन तरीकों से हैक हो सकता है आपका WhatsApp, सेफ रहने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

बाकी एक्सेसरीज की बात करें तो Apple Earpods से लेकर Apple Pencil 2nd Gen, 35W Dual USB-C चार्जर वगैरह सबको ऐप पर लिस्ट किया गया है। संकेत मिले हैं कि ऐप में ऐपल प्रोडक्ट्स का पोर्टफोलियो आने वाले वक्त में बढ़ाया जा सकता है और 10 मिनट में फटाफट इन प्रोडक्ट्स की डिलिवरी नए शहरों में भी होगी।

 

Loading Suggestions...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।