इन तरीकों से हैक हो सकता है आपका WhatsApp, सेफ रहने के लिए फॉलो करें ये टिप्स Here is how your WhatsApp can be hacked and how can you stay safe from the attacks, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Here is how your WhatsApp can be hacked and how can you stay safe from the attacks

इन तरीकों से हैक हो सकता है आपका WhatsApp, सेफ रहने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp की हैकिंग के मामले अक्सर सामने आते हैं। आइए बताएं कि मेसेजिंग ऐप कैसे हैक हो सकता है और अटैक्स से कैसे सुरक्षित रहा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
इन तरीकों से हैक हो सकता है आपका WhatsApp, सेफ रहने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

WhatsApp दुनिया के सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप्स में से एक है, लेकिन इसकी लोकप्रियता के चलते साइबर अपराधियों की नजर भी इस पर बनी रहती है। हर साल हजारों लोग WhatsApp अकाउंट हैकिंग का शिकार होते हैं, जिससे उनकी पर्सनल जानकारी खतरे में पड़ सकती है। आइए विस्तार से समझें कि हैकर्स WhatsApp अकाउंट को कैसे हैक करते हैं और इससे बचने के लिए किन सावधानियों को अपनाना चाहिए।

WhatsApp अकाउंट हैक करने के लिए अटैकर्स कुछ खास तरह के स्कैम्स करते हैं। इनके बारे में और इनके बचने के तरीके आप नीचे पढ़ सकते हैं।

1. OTP (One-Time Password) स्कैम

हैकर्स अक्सर OTP स्कैम का इस्तेमाल कर अकाउंट हैक करते हैं। इसमें वे किसी बहाने से आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को हासिल करने की कोशिश करते हैं। एक बार जब वे यह OTP हासिल कर लेते हैं, तो वे आपके अकाउंट को अपने डिवाइस में लॉग इन कर लेते हैं और आपको अकाउंट से बाहर कर देते हैं।

कैसे बचें?

- किसी के साथ OTP शेयर ना करें, चाहे वह आपका करीबी दोस्त या रिश्तेदार होने का दावा करे।

- अगर कोई अनजान व्यक्ति WhatsApp या कॉल पर OTP मांगता है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं।

- WhatsApp सेटिंग्स में Two-Step वेरिफिकेशन ऑन करें।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में मिलने लगे ये 5 नए मस्त फीचर्स, चैट थीम से लेकर AI विजेट तक शामिल

2. सिम स्वैप अटैक

इस अटैक में हैकर्स मोबाइल ऑपरेटर को धोखा देकर आपकी सिम को अपने कब्जे में ले लेते हैं। जब सिम उनके पास चली जाती है, तो वे WhatsApp अकाउंट को अपने डिवाइस में री-इनस्टॉल कर लेते हैं और OTP के जरिए लॉगिन कर लेते हैं।

कैसे बचें?

- अपने मोबाइल ऑपरेटर के साथ मजबूत सिक्योरिटी पिन सेट करें।

- किसी भी अज्ञात कॉल पर पर्सनल डिटेल्स शेयर ना करें।

- अगर फोन में अचानक नेटवर्क चला जाए, तो तुरंत अपने मोबाइल ऑपरेटर से संपर्क करें।

3. WhatsApp वेब स्कैम

WhatsApp वेब फीचर का गलत इस्तेमाल करते हुए भी हैकर्स अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं। अगर कोई आपके फोन को कुछ सेकंड के लिए भी एक्सेस कर ले और WhatsApp वेब अपने सिस्टम में लॉगिन कर ले, तो वह आपके मेसेज पढ़ सकता है और डाटा चुरा सकता है।

कैसे बचें?

- अपने WhatsApp वेब सेशन को नियमित रूप से चेक करते रहें और अनजान डिवाइसेज से लॉगआउट करें।

- फोन को अनलॉक छोड़ने की आदत ना डालें।

- WhatsApp में ‘Linked Devices’ ऑप्शन से सभी जुड़े हुए डिवाइस को चेक करते रहें।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में नहीं देखना चाहते किसी के स्टेटस अपडेट्स, ये ट्रिक आएगी काम

4. फिशिंग अटैक

फिशिंग अटैक में हैकर्स एक नकली वेबसाइट या ऐप बनाकर आपको अपनी लॉगिन डिटेल्स एंटर करने के लिए कहते हैं। जब आप इसमें अपनी जानकारी डालते हैं, तो वह सीधे हैकर्स के पास चली जाती है।

कैसे बचें?

- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले सावधानी बरतें।

- हमेशा आधिकारिक WhatsApp वेबसाइट और ऐप का ही इस्तेमाल करें।

- किसी भी संदिग्ध ईमेल या मेसेज को ओपेन करने से बचें।

5. स्पाईवेयर और मालवेयर अटैक

कुछ हैकर्स आपके फोन में स्पाईवेयर (जासूसी सॉफ्टवेयर) या मालवेयर इंस्टॉल करने की कोशिश करते हैं, जिससे वे आपके पर्सनल चैट और डाटा तक पहुंच सकते हैं।

कैसे बचें?

- अनजान ऐप्स और फाइल्स को डाउनलोड करने से बचें।

- हमेशा भरोसेमंद एंटीवायरस और सिक्योरिटी ऐप्स का इस्तेमाल करें।

- अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को समय-समय पर अपडेट जरूर करते रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।