Gujarat court allows govt plea to withdraw sedition cases against Hardik Patel भाजपा विधायक हार्दिक पटेल को राहत, कोर्ट ने राजद्रोह का केस वापस लेने की मंजूरी दी, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat court allows govt plea to withdraw sedition cases against Hardik Patel

भाजपा विधायक हार्दिक पटेल को राहत, कोर्ट ने राजद्रोह का केस वापस लेने की मंजूरी दी

गुजरात के भाजपा विधायक हार्दिक पटेल को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने राज्य सरकार की उस याचिका को मंजूरी दो दी है, जिसमें उनके उपर से राजद्रोह का केस हटाने की मांग की गई थी। कोर्ट ने हार्दिक पटेल के अलावा चार अन्य लोगों के खिलाफ भी राजद्रोह के मामलों को वापस लेने की अर्जी स्वीकार कर ली।

Subodh Kumar Mishra भाषा, अहमदाबादSun, 2 March 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा विधायक हार्दिक पटेल को राहत, कोर्ट ने राजद्रोह का केस वापस लेने की मंजूरी दी

गुजरात के भाजपा विधायक हार्दिक पटेल को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने राज्य सरकार की उस याचिका को मंजूरी दो दी है, जिसमें उनके उपर से राजद्रोह का केस हटाने की मांग की गई थी। कोर्ट ने हार्दिक पटेल के अलावा चार अन्य लोगों के खिलाफ भी राजद्रोह के मामलों को वापस लेने की अर्जी स्वीकार कर ली।

अहमदाबाद की एक सत्र अदालत ने 2015 के पाटीदार आरक्षण आंदोलन से संबंधित भाजपा विधायक हार्दिक पटेल और चार अन्य के खिलाफ राजद्रोह के मामले वापस लेने संबंधी गुजरात सरकार की याचिका को स्वीकार कर लिया।

शनिवार को पारित अपने आदेश में, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एम. पी. पुरोहित की अदालत ने विशेष लोक अभियोजक सुधीर ब्रह्मभट्ट द्वारा हार्दिक पटेल, दिनेश बांभणिया, चिराग पटेल, केतन पटेल और अल्पेश कथीरिया के खिलाफ राजद्रोह के मामलों को वापस लेने के लिए दायर अर्जी स्वीकार कर ली।

अदालत ने पांचों आरोपियों को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 321 (ए) के तहत लगाए गए सभी आरोपों को अभियोजन द्वारा वापस लिया गया मानते हुए आरोप मुक्त कर दिया।तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए, लेकिन केतन पटेल के खिलाफ आरोप तय नहीं किए गए, क्योंकि उन्हें मामले में गवाह के तौर पर पेश होने के आधार पर माफी दे दी गई।

वहीं, जांच अधिकारी द्वारा आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद कथीरिया के खिलाफ मामला, आरोप तय किए जाने के चरण में लंबित था।गुजरात सरकार ने पिछले महीने, 2015 के पाटीदार आरक्षण आंदोलन के संबंध में दर्ज नौ मामलों को वापस लेने का फैसला किया था, जिनमें राजद्रोह के दो मामले भी शामिल थे।

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि पांचों लोगों पर शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में आरक्षण के लिए पाटीदार समुदाय के सदस्यों को भड़काने का आरोप है और उन्होंने इसे सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया, जिसका मकसद ‘‘नफरत फैलाना और गुजरात सरकार के प्रति असंतोष पैदा करना था।’’

अहमदाबाद में 25 अगस्त 2015 को पटेल समुदाय की विशाल रैली के बाद, गुजरात में व्यापक स्तर पर हुई हिंसा हुई थी। शहर की अपराध शाखा ने हार्दिक पटेल और उनके तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया था और उन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124 ए (राजद्रोह) और 120 बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया था।

सूरत पुलिस ने हार्दिक पटेल के विरुद्ध राजद्रोह का एक और मामला दर्ज किया था। उन पर अपने समुदाय के युवाओं को पुलिसकर्मियों की जान लेने के लिए उकसाने का आरोप है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।