गाजा में इजरायली हमले में 4 बच्चे सहित एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, हमास प्रवक्ता भी ढेर
- इजरायल ने पिछले सप्ताह हमास के साथ अपनी युद्धविराम को खत्म कर दिया। इसके बाद अचानक हमले की लहर शुरू हो गई। सैकड़ों फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

गाजा पट्टी पर इजरायली हमले जारी हैं। ताजा हमले में एक ही परिवार के छह सदस्य और हमास प्रवक्ता की मौत हो गई। बुधवार रात से गुरुवार तक हुए हमलों में उत्तर गाजा के जबालिया इलाके में एक तंबू में रह रहे अब्दुल-लतीफ अल-कानौआ को निशाना बनाया गया, जिसमें उनकी मौत हो गई। इस बारे में हमास के एक अन्य अधिकारी बासम नाइम ने जानकारी दी है। गाजा सिटी के पास हुए एक और हमले में चार बच्चों और उनके माता-पिता की मौत हो गई। इस बारे में गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की आपातकालीन सेवा ने बताया।
इजरायल ने पिछले सप्ताह हमास के साथ युद्ध-विराम समाप्त कर दिया था और सिलसिलेवार हमले शुरू किए थे। इन हमलों में सैकड़ों फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इजरायल ने तब तक सैन्य कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है, जब तक हमास उसके शेष 59 बंधकों को नहीं छोड़ देता, जिनमें से 24 बंधकों के जीवित होने का अनुमान है।
गाजा शहर के कुछ हिस्सों को खाली करने का आदेश
इजरायली सेना ने हमास के खिलाफ हमले तेज करते हुए बुधवार को गाजा शहर के कुछ हिस्सों को खाली करने का आदेश दिया। यह आदेश जितून, तेल अल-हवा और अन्य इलाकों पर लागू होता है, जहां इजरायली सेना ने 17 महीने के युद्ध के दौरान बड़े पैमाने पर हमले किए हैं। सेना ने कहा कि इन क्षेत्रों से दागे गए रॉकेट के जवाब में वह जल्द ही कार्रवाई करेगी और निवासियों को दक्षिण की ओर जाने का आदेश दिया गया है।
इजरायल ने हमास से हथियार छोड़ने और अपने नेताओं को निर्वासित करने को भी कहा है। वहीं, हमास ने कहा है कि वह स्थायी युद्ध-विराम और गाजा से इजरायली बलों की पूर्ण वापसी के बिना शेष बंधकों को रिहा नहीं करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।