America preparing to attack China Elon Musk will get access to Pentagon top secret plan चीन पर हमले की तैयारी में अमेरिका? पेंटागन के टॉप सीक्रेट प्लान तक मिलने वाली है एलन मस्क की पहुंच, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़America preparing to attack China Elon Musk will get access to Pentagon top secret plan

चीन पर हमले की तैयारी में अमेरिका? पेंटागन के टॉप सीक्रेट प्लान तक मिलने वाली है एलन मस्क की पहुंच

  • रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने चीन से संभावित युद्ध पर आधारित गोपनीय ब्रीफिंग में लगभग 20 से 30 स्लाइड्स देखी है। यह चीन के खिलाफ युद्ध की स्थिति में अमेरिका की योजनाओं को दर्शाती हैं।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 08:30 AM
share Share
Follow Us on
चीन पर हमले की तैयारी में अमेरिका? पेंटागन के टॉप सीक्रेट प्लान तक मिलने वाली है एलन मस्क की पहुंच

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अरबपति दोस्त एलन मस्क को पेंटागन की टॉप सीक्रेट योजनाओं तक पहुंच मिल चुकी है। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि अगर चीन के साथ युद्ध होता है तो अमेरिका की सैन्य रणनीतियों पर चर्चा का जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख एलन मस्क शुक्रवार को पेंटागन के रक्षा विभाग के कार्यालयों का दौरा करने वाले हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एलन मस्क को दी गई यह जिम्मेदारी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए सलाहकार के रूप में तय उनकी भूमिका का विस्तार करेगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने चीन से संभावित युद्ध पर आधारित गोपनीय ब्रीफिंग में लगभग 20 से 30 स्लाइड्स देखी है। यह चीन के खिलाफ युद्ध की स्थिति में अमेरिका की योजनाओं को दर्शाती हैं। इस दौरान यह भी चर्चा की गई कि चीन के किस ठिकानों को निशाना बनाया जाए। किस समयावधि में उन्हें लक्ष्य बनाना है। अंतिम मंजूरी के लिए ट्रंप के समक्ष यह योजना प्रस्तुत की जाएगी।

हालांकि व्हाइट हाउस और एलन मस्क ने इस दौरे की पुष्टि नहीं की है। पेंटागन के रक्षा विभाग के प्रवक्ता शॉन पार्नेल ने टाइम्स को बताया, "रक्षा विभाग एलन मस्क का शुक्रवार को पेंटागन में स्वागत करने के लिए उत्साहित है। उन्हें सचिव हेगसेथ ने आमंत्रित किया है और वे सिर्फ एक यात्रा पर आ रहे हैं।"

मस्क की भूमिका पर बढ़ती निगरानी

एलन मस्क पहले ही ट्रंप प्रशासन में अपनी भूमिका को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं। वह जनवरी में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से सरकार की खर्च घटाने की कोशिशों की अगुवाई कर रहे हैं।

वे मुझे मारना चाहते हैं: एलन मस्क

फॉक्स न्यूज के होस्ट शॉन हैनिटी के साथ एक साक्षात्कार में एलन मस्क ने हाल ही में टेस्ला और उनकी कंपनियों के खिलाफ बढ़ते हमलों और आलोचनाओं पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं जब आप लोगों से उनकी धोखाधड़ी से प्राप्त धन छीन लेते हैं तो वे बहुत नाराज हो जाते हैं। वे मुझे मारना चाहते हैं क्योंकि मैं उनकी धोखाधड़ी को रोक रहा हूं और वे टेस्ला को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं क्योंकि हम सरकार में हो रहे भयंकर बर्बादी और भ्रष्टाचार को रोक रहे हैं। खैर, मुझे लगता है कि वे बुरे लोग हैं। बुरे लोग बुरा काम करते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।