Amid talks of coup Mohammad Yunus himself told the term of the government when will elections be held in Bangladesh तख्तापलट की चर्चा के बीच मोहम्मद यूनुस ने खुद बता दी सरकार की मियाद, बांग्लादेश में कब चुनाव?, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Amid talks of coup Mohammad Yunus himself told the term of the government when will elections be held in Bangladesh

तख्तापलट की चर्चा के बीच मोहम्मद यूनुस ने खुद बता दी सरकार की मियाद, बांग्लादेश में कब चुनाव?

  • बांग्लादेश की केयरटेकर सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने खुद यह ऐलान कर दिया कि चुनाव इस साल दिसंबर से लेकर अगले साल जून के बीच कराए जाएंगे।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
तख्तापलट की चर्चा के बीच मोहम्मद यूनुस ने खुद बता दी सरकार की मियाद, बांग्लादेश में कब चुनाव?

बांग्लादेश में तख्तापलट की चर्चाओं और सियासी अस्थिरता के माहौल के बीच प्रधान सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस ने खुद यह ऐलान कर दिया कि चुनाव इस साल दिसंबर से लेकर अगले साल जून के बीच कराए जाएंगे। मंगलवार शाम राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में उन्होंने यह बात दोहराई कि सरकार निर्धारित समय के अंदर निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करेगी।

यूनुस ने कहा, "हम चाहते हैं कि यह चुनाव बांग्लादेश के इतिहास का सबसे निष्पक्ष और स्वीकार्य चुनाव हो। चुनाव आयोग इसकी पूरी तैयारी कर रहा है, और हमें उम्मीद है कि सभी राजनीतिक दल जोश और उत्साह के साथ चुनावी प्रक्रिया में शामिल होंगे।"

गलत सूचनाओं से देश को अस्थिर करने की साजिश: यूनुस

अपने संबोधन में डॉ. यूनुस ने गलत सूचनाओं और अफवाहों को देश को अस्थिर करने की साजिश बताया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और मीडिया के जरिए एक के बाद एक फेक न्यूज फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा, "एक तस्वीर के साथ दूसरी तस्वीर जोड़कर झूठे नैरेटिव बनाए जा रहे हैं, किसी और देश की घटना को बांग्लादेश का बताया जा रहा है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आएगा, यह अभियान और खतरनाक होता जाएगा।"

यूनुस ने दावा किया कि इस दुष्प्रचार के पीछे कौन लोग हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस झूठी सूचनाओं की रोकथाम के लिए सरकार ने संयुक्त राष्ट्र से मदद मांगी है और यूएन महासचिव ने भी सहयोग का आश्वासन दिया है। अपने संबोधन में मोहम्मद यूनुस ने 'जुलाई तख्तापलट' का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने इसके पहले चरण को सफलतापूर्वक खत्म कर दिया है और अब दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है।

ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में तख्तापलट? सेना की आपात बैठक, सेना प्रमुख के बयान से अटकलें तेज
ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में कभी भी हो सकता है बड़ा आतंकवादी हमला, आर्मी चीफ ने चेता दिया
ये भी पढ़ें:क्रिकेटर शाकिब की संपत्ति जब्त करेगी बांग्लादेश सरकार, हसीना से कनेक्शन की सजा?

हम युद्ध की स्थिति में हैं: यूनुस

उन्होंने कहा, "हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम युद्ध की स्थिति में हैं। हमारे विरोधी अफवाहों को अपने सबसे बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। इस अभियान के पीछे बड़े विशेषज्ञ और भारी वित्तीय संसाधन लगे हैं, जिसका मकसद हमारी सरकार को असफल करना है। लेकिन हम इस साजिश को सफल नहीं होने देंगे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।