तुरंत हटा लो… ट्रंप के टैरिफ ऐलान पर चीन का चढ़ा पारा, US वसूलने जा रहा है 54 प्रतिशत टैक्स
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाने की घोषणा कर दी है। इस दौरान ट्रंप ने चीन से आयातित होने वाले सामनों पर अतिरिक्त 34 प्रतिशत टैक्स लगाने का ऐलान किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैक्स पर चीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। चीन ने कहा है कि वह अपने निर्यात पर नए अमेरिकी टैरिफ का दृढ़ता से विरोध करता है। चीन ने गुरुवार को कहा है कि अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाएगा। इस दौरान चीन ने अमेरिका से इस फैसले को वापस लेने की चेतावनी दी है। इससे पहले ट्रंप ने अमेरिका के मुक्ति दिवस की घोषणा करते हुए बुधवार को चीन से आयातित उत्पादों पर 34 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इससे पहले ट्रंप ने पिछले महीने ही चीनी उत्पादों पर 20 फीसदी टैक्स लगाया था।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने दुनिया भर से आयातित होने वाले उत्पादों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है। ट्रंप की इस सूची में चीन के साथ-साथ भारत, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ, मलेशिया सहित कई देशों के नाम शामिल हैं। जहां राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी शुल्क लगाने की बात कही है वहीं चीन पर 34 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि ये टैरिफ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार नियमों का पालन नहीं करते हैं और संबंधित पक्षों के वैध अधिकारों और हितों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाते हैं।
संरक्षणवाद नीति की आलोचना
चीन ने अमेरिका को इन फैसलों को तुरंत रद्द करने की चेतावनी दी है। चीन ने चेताया है कि यह व्यवस्था वैश्विक आर्थिक विकास को खतरे में डालती है और इससे अमेरिका की आर्थिक व्यवस्था को भी काफी नुकसान होगा। चीन ने अमेरिका पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया है। प्रेस ब्रीफिंग में चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने अमेरिका की संरक्षणवाद नीति और धौंस दिखाने की कोशिश की आलोचना की।
क्या करेगा चीन?
बता दें कि बीते महीने लगाए गए शुल्कों के जवाब में चीन ने अमेरिका के कई उत्पादों पर15 प्रतिशत तक शुल्क लगाने की घोषणा की थी। इन उत्पादों में सोयाबीन, पोर्क और चिकन सहित कई अमेरिकी कृषि उत्पाद भी शामिल थे। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में चीन ट्रंप के इस फैसले के जवाब में दुर्लभ खनिजों के अमेरिकी निर्यात पर नियंत्रण लगा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।