Dictator Kim Jong friend Putin gave him a new gift then sent so many thousand soldiers तानाशाह किम जोंग का 'दोस्त' पुतिन को नया तोहफा, फिर भेज दिए इतने हजार सैनिक, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Dictator Kim Jong friend Putin gave him a new gift then sent so many thousand soldiers

तानाशाह किम जोंग का 'दोस्त' पुतिन को नया तोहफा, फिर भेज दिए इतने हजार सैनिक

  • Russia ukraine war: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर से रूस की मदद के लिए 3000 सैनिकों को भेज दिया है। इससे पहले भी उत्तर कोरिया रूस की मदद के लिए सैनिकों को भेजा था। दक्षिण कोरिया की एजेंसी के मुताबिक सैनिकों के अलावा उत्तर कोरिया रूस को हथियार भी भेज रहा है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
तानाशाह किम जोंग का 'दोस्त' पुतिन को नया तोहफा, फिर भेज दिए इतने हजार सैनिक

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दोस्ती के चर्चे दुनिया भर में है। युद्ध की शुरुआत में किम जोंग ने लगभग 11 हजार सैनिक भेजे थे। अब इसी दोस्ती को दो कदम और आगे बढ़ाते हुए तानाशाह किम जोंग ने रूस और यूक्रेन की लड़ाई में तीन हजार सैनिकों का एक दल भेज दिया है। दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी के आधार पर सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया के यह सैनिक जनवरी और फरवरी में रूस को लगभग 3 हजार अतिरिक्त सैनिक भेज दिए।

दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि उत्तर कोरिया इस युद्ध में रूस की मदद के लिए न केवल सैनिक बल्कि तोपखाने के उपकरण और गोला-बारूद भी भेज रहा है। इतना ही नहीं उत्तर कोरिया के पास इतने हथियार मौजूद हैं कि युद्ध की परिस्थिति के आधार पर हथियारों की आपूर्ति को बढ़ा भी सकता है। आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन ने हाल ही में सीमित युद्ध विराम पर सहमति व्यक्त की है। हालांकि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर इसके उल्लंघन का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया ने रूस को जो सैन्य उपकरण भेजे हैं उनमें काफी मात्रा में कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलें, 170 मिलीमीटर के हॉवित्जर और 240 मिलीमीटर के कई रॉकेट लाँचर की लगभग 220 इकाइयां शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:तानाशाह किम की सेना का नया कारनामा, AI के इस्तेमाल से बनाया खतरनाक हथियार
ये भी पढ़ें:US की खैर नहीं! किम जोंग उन के देश ने बनाई खतरनाक पनडुब्बी, क्या करेंगे ट्रंप?

इससे पहले पिछले साल उत्तर कोरियाई सैनिकों ने यूक्रेन सीमा पर अपने जौहर को दिखाया था। हालांकि कई आंकलनों के मुताबिक इन सैनिकों में से करीब 4 हजार सैनिक या तो मारे गए या फिर घायल हो गए। यूक्रेन की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर कोरियाई सैनिकों के सैनिकों ने महीनों तक युद्ध में हिस्सा लिया। लेकिन कुछ महीनों से वह मुख्य युद्ध क्षेत्र में नजर नहीं आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।