किम जोंग की सेना का नया कारनामा, AI के इस्तेमाल से बनाया खतरनाक हथियार; सकते में दुश्मन देश
- Kim Jong Un: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की सेना ने एआई के क्षेत्र में नई तकनीक का विकास किया है। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के मुताबिक किम सेना द्वारा बनाए गए आत्मघाती एआई ड्रोन्स का निरीक्षण करने पहुंचा था।

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन लगातार अपनी सेना को मजबूती देने में लगे हुए हैं। उत्तर कोरिया के वैज्ञानिक लगातार किम के इशारों पर काम करते हुए नए-नए हथियारों को ईजाद करते जा रहे हैं। इसी फेहरिस्त में एआई ड्रोन्स का नाम भी शामिल हो गया है। उत्तर कोरिया की आधिकारिक न्यूज एजेंसी के मुताबिक नेता किम जोंग ने एआई तकनीक के जरिए बनाए गए टोही आत्मघाती ड्रोन्स के निगरानी की। यह ड्रोन्स जमीन और समुद्र दोनों जगहों पर हमला करने और दुश्मन की गतिविधियों को पता लगाने में सक्षम हैं।
एजेंसी की तरफ से जारी तस्वीरों में किम को नए हमलावर ड्रोन्स का परीक्षण करते हुए देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक ड्रोन्स का परीक्षण करने आए किम ने सैन्य वैज्ञानिकों से कहा कि मानव रहित उपकरणों और एआई के क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उत्तर कोरियाई सेना को मजबूत करने के लिए इसके आधुनिकीकरण की आवश्यकता है इसलिए हमें जल्दी ही एआई टेक्नोलॉजी को विकसित करने की जरूरत है। इसके साथ ही उत्तर कोरियाई तानाशाह ने ड्रोन्स के उत्पादन को बढ़ाने पर भी जोर दिया।
लगातार बढ़ रही है तानाशाह की ताकत
अमेरिका और पड़ोसी दक्षिण कोरिया के साथ लगातार जारी तनाव के बीच तानाशाह किम जोंग अपनी ताकत को लगातार बढ़ाता जा रहा है। उत्तर कोरियाई मीडिया द्वारा जारी की गई तस्वीरों के अनुसार किम को चार इंजन बाले एक बड़े विमान के दरवाजे की ओर सीढ़ियां चढ़ते हुए और धड़ पर लगे एक रडार डोम को कम ऊंचाई पर उड़ते देखा जा सरका है। विश्लेषकों के मुताबिक उत्तर कोरिया रूस द्वारा बनाए गए आईएल-76 को चेतावनी भूमिका के लिए तैयार कर रहा है। एक रिसर्च के मुताबिक यह विमान उत्तर कोरिया की मौजूदा भूमि आधारित रडार प्रणाली को और भी ज्यादा ताकतवर बनाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।