North Korean escapee reveals what happens to peopleinter if they buy a TV नॉर्थ कोरिया में टीवी खरीदा तो क्या होगा? किम जोंग के देश से जान बचाकर भागे शख्स ने सुनाई दास्तां, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़North Korean escapee reveals what happens to peopleinter if they buy a TV

नॉर्थ कोरिया में टीवी खरीदा तो क्या होगा? किम जोंग के देश से जान बचाकर भागे शख्स ने सुनाई दास्तां

  • उत्तर कोरिया में कैद लोगों और वहां के तानाशाह किम जोंग उन की कहानियां आपने सुनी ही होंगी। अब नॉर्थ कोरिया से जान बचाकर भागे एक शख्स ने बताया है कि तानाशाही आम लोगों की जिंदगी को किस तरह से कंट्रोल करती है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
नॉर्थ कोरिया में टीवी खरीदा तो क्या होगा? किम जोंग के देश से जान बचाकर भागे शख्स ने सुनाई दास्तां

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन का नाम सुन कर आपके दिमाग में एक ऐसे क्रूर शासक की छवि उभरती होगी जो अपनी सनक के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। लेकिन क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि नॉर्थ कोरिया के आम लोग इस तानाशाही में अपनी जिंदगी कैसे गुजारते होंगे? यहां लोगों के बोलने से लेकर रहन-सहन और खान-पान तक पर तानाशाह के अधिकारियों की नजर होती हैं। यहीं नहीं यहां आप टीवी पर क्या देख सकते हैं, यह फैसला भी किम जोंग उन की सरकार ही करती है। उत्तर कोरिया से जान बचाकर भाग निकले एक शख्स ने खुलासा किया है कि टीवी जैसी मनोरंजन से जुड़ी चीजें खरीदने के लिए भी नागरिकों को किस हद तक निगरानी से होकर गुजरना पड़ता है।

एक अनुमान के मुताबिक 1950 के दशक से 30,000 से ज्यादा उत्तर कोरियाई नागरिक देश से भाग चुके हैं। अधिकतर लोग दक्षिण कोरिया से लेकर चीन, यूरोप और अमेरिका जैसे देशों में बस गए हैं। इनमें से एक हैं टिमोथी चो। टिमोथी दो बार कोशिश करने के बाद देश से भागने में सफल रहे और फिलहाल वह ब्रिटेन में एक मानवाधिकार कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हैं। टिमोथी चो ने हाल ही में LADbible से बातचीत के दौरान बताया है कि कैसे उत्तर कोरिया में टीवी खरीदना भी एक बेहद जटिल काम है।

टीवी पर देख सकते हैं सिर्फ एक चीज

टीवी खरीदते समय सरकार के हस्तक्षेप का विचार हममें से अधिकांश लोगों को अजीब लग सकता है। हालांकि उत्तर कोरिया के लोगों के लिए यही सच है। टिमोथी के मुताबिक यहां अधिकारियों को तुरंत पता लग जाता है कि आप टीवी खरीदने वाले हैं। चो ने बताया, "अगर आप उत्तर कोरिया में टीवी खरीदते हैं तो सरकार के अधिकारी आपके घर आते हैं और सभी एंटेना निकाल देते हैं। उन्होंने आगे बताया, “आप सिर्फ एक चीज देख सकते हैं, वह है किम के परिवार से जुड़ी चीजें। सब कुछ 24/7।”

ये भी पढ़ें:तानाशाह किम के सैनिकों की हालत खराब, यूक्रेन बोला-इतना मारा कि पीछे हटा लिया गया
ये भी पढ़ें:किम जोंग उन के क्या हाल हैं? राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने US सैनिकों को लगाया फोन
ये भी पढ़ें:तानाशाह किम जोंग का नया फरमान, उत्तर कोरिया में इस डिश को बनाना हुआ ‘देशद्रोह’

1948 से किम के परिवार का कब्जा

चो ने यह भी बताया कि बाल कटवाने जैसी निजी चीजें भी यहां आप अपनी मर्जी से नहीं करा सकते। उन्होंने बताया कि स्कूल जाने की उम्र के बच्चों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने बाल एक खास तरीके से कटवाए और अगर कोई व्यक्ति इजाजत से कुछ सेंटीमीटर भी लंबा हेयर स्टाइल रखता है तो उसे दिक्कत हो सकती है। गौरतलब है कि 1948 से किम राजवंश द्वारा शासित उत्तर कोरिया बाहरी दुनिया से लगभग पूरी तरह कटा हुआ है और फिलहाल किम जोंग उन देश की सत्ता संभाल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।