7 stylish fancy latest kurta sleeve neck design stitching ideas for suit set गले और स्लीव की ये सुंदर डिजाइन सेव कर लें, कुर्ती बनेगी लाजवाब
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलगले और स्लीव की ये सुंदर डिजाइन सेव कर लें, कुर्ती बनेगी लाजवाब

गले और स्लीव की ये सुंदर डिजाइन सेव कर लें, कुर्ती बनेगी लाजवाब

Latest Kurta Design Ideas: सूट पहनकर देसी कुड़ी वाले लुक में लोगों का दिल चुराना चाहती हैं तो इन प्यारी गले और स्लीव की डिजाइन के साथ कुर्ते ये पैटर्न जरूर देख लें।

AparajitaFri, 25 April 2025 02:27 PM
1/8

लेटेस्ट कुर्ता डिजाइन आइडिया

समर सीजन में कंफर्टेबल और स्टाइलिश दिखने के लिए सूट सेट लाजवाब लगता है। इन दिनों कुर्ती काफी ज्यादा ट्रेंड में भी चल रही है। कॉलेज से लेकर ऑफिस वियर और यहां तक कि कैजुअल लुक के लिए भी लड़कियां कुर्तियां पहनना पसंद कर रही हैं। अपने लिए नए डिजाइन का सूट सिलवाना चाह रही हैं तो इन गले और सूट के साथ स्लीव पर बनी ये डिजाइन भी जरूर देख लें। जिसे स्टिच करवाकर पहन लिया तो सब देखते ही रह जाएंगे।

2/8

बेल स्लीव प्लीटेड पैटर्न

प्लेन फैब्रिक के कुर्ते को अगर आप डिजाइनर लुक देना चाहती हैं तो इस तरह बस्ट एरिया के आसपास प्लीटेड डिजाइन के साथ थ्री फोर्थ बेल स्लीव स्टिच करवाएं। ये कुर्ते की डिजाइन ब्यूटीफुल लुक देती है। ( इमेज क्रेडिट-kurtidesign_07/Instagram)

3/8

वी नेक प्लस कॉलर डिजाइन

कॉटन के प्रिंटेड कपड़ों के कुर्ते बनवा रही हैं तो वी नेकलाइन के साथ बैक पर कॉलर और साथ ही थ्री फोर्थ स्लीव स्टिच करवाएं। कुर्ते का ये पैटर्न क्लासिक है और हर वक्त खूबसूरत दिखता है। ( इमेज क्रेडिट-kurtidesign_07/Instagram)

4/8

प्लीटेड डिजाइन

फ्रंट में नेकलाइन के नीचे से पूरे बेली एरिया तक छोटी प्लीट्स को स्टिच करवाएं और बेली एरिया पर इन प्लीट्स को ओपन ही छोड़ दें। ये कुर्ता डिजाइन उन लड़कियों के लिए बेस्ट है जो टमी हाइड करने की कोशिश करती हैं। ( इमेज क्रेडिट-kurtidesign_07/Instagram)

5/8

हाफ बलून स्लीव डिजाइन

राउंड शेप नेकलाइन के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो हाफ स्लीव के आगे बलून शेप स्लीव को स्टिच करवाएं। ये दिखने में सुंदर लगेगी। ( इमेज क्रेडिट-kurtidesign_07/Instagram)

6/8

वी नेक कुर्ता डिजाइन

वी नेक के साथ फैब्रिक को अपोजिट डायरेक्शन में ऐड कर स्टिच करवाया गया है। वहीं स्लीव पर लैस और स्टिचिंग की अट्रैक्टिव लुक दे रही है। ( इमेज क्रेडिट-kurtidesign_07/Instagram)

7/8

बिशप स्लीव

सिंपल से कुर्ते को हटके बनाना चाहती हैं तो बिशप स्लीव बनवा लें। जॉर्जेट या शिफॉन फैब्रिक के पार्टीवियर सूट में ये स्लीव डिजाइन सबसे अलग तरह से दिखेगी। ( इमेज क्रेडिट-kurtidesign_07/Instagram)

8/8

वी नेक ए लाइन कुर्ता

ए लाइन कुर्ते को स्टिच करवाना चाहती हैं तो इस तरह से वी नेकलाइन और कॉलर के अलावा फ्रंट में प्लीट्स दें। साथ ही साइड स्लिट की बजाय ए लाइन बनवाएं। ( इमेज क्रेडिट-kurtidesign_07/Instagram)