एलन मस्क के बिना बंद हो जाएगा DOGE विभाग? ट्रंप ने दिया जवाब, कहा-एक दिन तो…
- डोनाल्ड ट्रंप ने खास तौर कर DOGE यानी दक्षता विभाग की जिम्मेदारी अपने चहेते एलन मस्क को सौंपी थी। चारों तरफ हो रहे विरोध के बावजूद मस्क शिद्दत से इस काम में जुटे हुए हैं और उन्होंने कहा है कि वह मई तक अपना लक्ष्य पूरा कर लेंगे।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार कार्यभार संभालते ही कुछ फैसलों से सनसनी मचा दी थी। इनमें से एक फैसला था डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) यानी दक्षता विभाग का निर्माण। ट्रंप के इस कदम के पीछे का सबसे बड़ा मकसद था सरकारी खर्चों में कटौती करना। वहीं ट्रंप देश में चरम पर पहुंच चुकी अफसरशाही व्यवस्था में भी बदलाव लाना चाहते थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस कार्य की जिम्मेदारी अपने सबसे चहेते शख्स एलन मस्क को सौंपी थी। तब से मस्क के DOGE विभाग ने एक के बाद कई बड़े फैसले लिए हैं जिनमें सरकार के कई विभागों को बंद करना और हजारों लोगों को नौकरी से हटाने जैसे कदम भी शामिल हैं। हालांकि अब ऐसी खबरें आईं हैं कि यह विभाग जल्द ही बंद हो सकता है।
हाल ही में एलन मस्क ने इस बात की जानकारी दी थी कि दक्षता विभाग इस साल मई तक अपने महत्वपूर्ण लक्ष्यों को पूरा कर लेगा। उन्होंने संकेत दिए थे कि वह जल्द ही अपना काम पूरा कर इस पद से हट सकते हैं। अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मस्क की योजनाओं के बारे में बात करते हुए सोमवार को ओवल ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा है कि उनके बिना यह विभाग बंद भी हो सकता है।
मस्क के बिना DOGE का क्या?
क्या मस्क के बिना काम DOGE अपना कार्य जारी रखेगा, इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, " मैं आपको यह नहीं बता सकता। DOGE के साथ कई अफसर कार्य कर रहे हैं। कई एजेंसियों के प्रमुख भी हैं और उन्होंने इस दौरान बहुत कुछ सीखा है।" ट्रंप ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि उनमें से कुछ DOGE के लोगों को अपने साथ रखने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन मुझे लगता है एक न एक दिन निश्चित रूप से यह खत्म हो जाएगा।"
टेस्ला सीईओ ने दिए थे संकेत
इससे पहले गुरुवार को फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान मस्क ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि वे समय सीमा के अंदर संघीय खर्च में 1 ट्रिलियन डॉलर की कटौती कर लेंगे। मस्क ने कहा था कि अगर वह इसी रफ्तार से आगे बढ़ते रहे तो जल्द ही अमेरिका का वार्षिक घाटा आधा हो जाएगा। इससे पहले टेस्ला सीईओ ने विस्कॉन्सिन में एक रैली को संबोधित करते हुए भी इसका जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, “मुझे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। मुझ पर भारी दबाव डालने की कोशिश की गई है। मेरा टेस्ला स्टॉक गिर रहा है। यह बहुत बड़ी बात है।”
एलन मस्क पर भड़के लोग
वहीं सोशल मीडिया पर लोग मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति के कदम की जमकर आलोचना भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब इस विभाग को बंद ही करना था तो इसे शुरू क्यों किया गया। एक यूजर ने लिखा, "कोई नहीं जानता कि वे कहां से आए हैं। कोई नहीं जानता कि वे क्या चाहते हैं, लेकिन वे सचिवों के साथ मिलकर काम करते हैं... और वे एजेंसियों पर नजर रख रहे हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “तो यह सब बेकार में ही था।" गौरतलब है कि हजारों लोगों की नौकरी छीनने को लेकर ट्रंप प्रशासन और एलन मस्क को लोगों के विरोध का सामना कर रहा पड़ रहा है। इस दौरान लोगों ने टेस्ला की कारों को निशाना बनाया है जहां दर्जनों गाड़ियां फूंक दी गईं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।