कारों पर हमले के बाद क्या DOGE छोड़ने वाले हैं एलन मस्क? टेस्ला सीईओ ने खुद बताया
- अमेरिका में दक्षता विभाग का काम संभाल रहे एलन मस्क को लोगों को नौकरी से निकालने के आरोप झेलने पड़ रहे हैं। उनके खिलाफ उबले इस गुस्से का सामना टेस्ला की कारों को करना पड़ रहा है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम के सबसे चर्चित चेहरे एलन मस्क दक्षता विभाग के प्रमुख के रूप में लगातार चर्चा में बने रहते हैं। हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के लिए लोगों का निशाना बन रहे मस्क ने संकेत दिया है कि वह मई के अंत तक अपना काम खत्म करके इस भूमिका से हट सकते हैं। डोजे के प्रमुख के रूप में एलन मस्क ने दावा किया है कि उन्होंने अमेरिकी प्रशासन की इतनी खामियों को उजागर करके सुधारने का काम किया है कि इससे अमेरिका को 1 ट्रिलियन डॉलर का फायदा होगा।
फॉक्स न्यूज पर दिए एक इंटरव्यू में मस्क ने बताया कि वह लगातार अमेरिका की बैलेंस शीट को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं और जल्दी ही अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं। मस्क ने कहा कि अगर हम इसी रफ्तार से आगे बढ़ते रहे तो जल्दी ही आप देखेंगे कि अमेरिका का वार्षिक घाटा आधा हो जाएगा।
टेस्ला सीईओ ने कहा कि हमारी प्रतिदिन 4 बिलियन डॉलर के घाटे को कम करने के औसत को लेकर काम करती है। इस तरह से हम ज्यादातर काम 130 दिनों के भीतर पूरा कर लेंगे। मस्क ने अपने काम को लेकर कहा कि अगर हम यह नहीं करते तो जल्द ही अमेरिका दिवालिया होने की कगार पर आ जाता।
डोजे प्रमुख ने अपनी टीम के साथ मिलकर अपने प्रयासों को बारे में विस्तार से बात करते हुए कहा कि सरकार पर बहुत ज्यादा बोझ है, बजट का एक बहुत बड़ा हिस्सा अपव्यय और धोखाधड़ी की वजह से खर्च हो जाता है। हम उस धोखा धड़ी को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हम बिना किसी सरकारी सेवा को प्रभावित किए बिना 15 प्रतिशत की कटौती कर सकते हैं।
मस्क ने 130 दिनों के भीतर अपने काम को खत्म करने की बात कही है। इसका मतलब यह है कि मई के अंत तक टेस्ला सीईओ डोजे प्रमुख की भूमिका में अपने काम को खत्म कर सकते हैं। उसके बाद डोजे का भविष्य क्या होगा इसके ऊपर सवालिया निशान लगा हुआ है।
आपको बता दें कि एलन मस्क का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पूरे अमेरिका में उन पर हजारों लोगों को नौकरी से निकाल देने का आरोप लग रहा है। उनके खिलाफ उमड़ते इस गुस्से का सामना उनकी कंपनी की टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों को करना पड़ रहा है। हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप से लेकर प्रशासन के सभी लोगों ने टेस्ला का समर्थन किया है और उसके खिलाफ हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की घोषणा की है लेकिन तब भी टेस्ला पर हमले जारी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।