Donald Trump statement amid Tesla Takedown protests Elon Musk never asked me for a thing एलन मस्क ने आज तक मुझसे कुछ नहीं मांगा, सफाई दे रहे ट्रंप; टेस्ला पर टूटा लोगों का कहर, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump statement amid Tesla Takedown protests Elon Musk never asked me for a thing

एलन मस्क ने आज तक मुझसे कुछ नहीं मांगा, सफाई दे रहे ट्रंप; टेस्ला पर टूटा लोगों का कहर

  • टेस्ला शोरूम्स के बाहर विरोध प्रदर्शन और हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं। टेस्ला टेकडाउन समूह ने शनिवार को अमेरिका के लगभग 300 टेस्ला शोरूम्स के बाहर प्रदर्शन करने की योजना बनाई है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटनTue, 25 March 2025 07:42 AM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क ने आज तक मुझसे कुछ नहीं मांगा, सफाई दे रहे ट्रंप; टेस्ला पर टूटा लोगों का कहर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक कैबिनेट बैठक के दौरान टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की जमकर तारीफ की और कहा कि मस्क ने उनसे कभी किसी चीज की मांग नहीं की। यह बयान ऐसे समय में आया है जब टेस्ला कंपनी के खिलाफ देशभर में "टेस्ला टेकडाउन" नामक विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं, जिसके चलते कंपनी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

बहुत कुछ झेल चुके हैं- ट्रंप

ट्रंप ने कहा, "एलन, मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं, मुझे पता है कि आप इस मामले में बहुत कुछ झेल चुके हैं। यह बहुत अनुचित है। वह एक देशभक्त हैं। वह मेरे दोस्त हैं। उसने मुझसे कभी कुछ नहीं मांगा। वह ऐसा कर सकता था। मुझे हमेशा आश्चर्य होता है कि क्या वह मुझसे कभी कुछ मांगेगा। लेकिन उसने मुझसे कभी कुछ नहीं मांगा।" ट्रंप ने ये भी कहा कि अगर मस्क उनसे कभी भी कुछ भी मागेंगे तो वह जनता को जरूर बताएंगे।

ट्रंप ने बैठक में आगे कहा, "एलन, मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे पता है कि आपने इसके लिए बहुत कुछ झेला है। अगर वह यह नहीं कर रहे होते, तो उन्हें ये सारी मुश्किलें नहीं झेलनी पड़तीं।" ट्रंप ने मस्क को "देशभक्त" करार देते हुए उनकी सराहना की और कहा कि वह अमेरिका के लिए बेहतरीन काम कर रहे हैं। इस बैठक में मस्क भी मौजूद थे, जो ट्रंप प्रशासन के तहत नवगठित डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख हैं।

300 टेस्ला शोरूम्स के बाहर प्रदर्शन करने की योजना

पिछले कुछ हफ्तों से टेस्ला शोरूम्स के बाहर विरोध प्रदर्शन और हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं। "टेस्ला टेकडाउन" नामक एक समूह ने शनिवार को अमेरिका के लगभग 300 टेस्ला शोरूम्स के बाहर प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। इस समूह का कहना है, "एलन मस्क हमारे लोकतंत्र को नष्ट कर रहे हैं और टेस्ला से कमाई गई अपनी संपत्ति का इस्तेमाल इसके लिए कर रहे हैं।" प्रदर्शनकारियों ने टेस्ला वाहनों को आग लगाने और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की घटनाओं को भी अंजाम दिया है, जिसे ट्रंप ने "आतंकवाद" करार दिया।

ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी की भी तारीफ की, जिन्होंने इन हमलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया है। ट्रंप ने कहा, "पाम बॉन्डी इन जांचों में शानदार काम कर रही हैं। जब वह इन अपराधियों को पकड़ेंगी, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे, क्योंकि ये आतंकवादी हैं। मुझे लगता है कि इन्हें फंड करने वाले लोग वही हो सकते हैं जिन्हें मैं जानता हूं। वे बड़ी मुसीबत में हैं, उन्हें यह बंद करना चाहिए।"

ये भी पढ़ें:भारत में बवाल क्यों काट रहा एक्स AI का चैटबॉट ग्रोक? एलन मस्क का आया रिएक्शन
ये भी पढ़ें:टैरिफ का हल निकालने भारत आई ट्रंप के टीम, कल से अहम बैठक; 2 अप्रैल की दी है धमकी

टेस्ला के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ी

हाल के दिनों में टेस्ला के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ी हैं। एफबीआई ने टेस्ला पर हमलों की जांच के लिए एक विशेष टास्क फोर्स बनाई है। ऑस्टिन, टेक्सास में एक टेस्ला शोरूम में कई ज्वलनशील उपकरण मिले थे, और पूरे अमेरिका व कनाडा में टेस्ला वाहनों पर तोड़फोड़ या आगजनी की कम से कम 80 घटनाएं दर्ज की गई हैं।

इस बीच, टेस्ला के शेयर की कीमत में भी भारी गिरावट देखी गई है, जो पिछले महीने से लगातार नीचे जा रही है। विरोध प्रदर्शनों और बॉयकॉट की कॉल के बावजूद, ट्रंप प्रशासन और मस्क के समर्थक इसे "अमेरिकी हितों के खिलाफ साजिश" बता रहे हैं। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, "ये बीमार आतंकवादी ठग जो एलन मस्क और टेस्ला के साथ कर रहे हैं, उनके लिए 20 साल की जेल की सजा का इंतजार कर रहा हूं।" टेस्ला टेकडाउन विरोध के तहत 29 मार्च को वैश्विक स्तर पर 500 से अधिक टेस्ला स्थानों पर प्रदर्शन की योजना है। यह देखना बाकी है कि यह विवाद टेस्ला और मस्क के भविष्य को किस दिशा में ले जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।