Why is AI chatbot Grok kicking up a storm in India Elon Musk reaction भारत में बवाल क्यों काट रहा एक्स AI का चैटबॉट ग्रोक? एलन मस्क का आया रिएक्शन, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Why is AI chatbot Grok kicking up a storm in India Elon Musk reaction

भारत में बवाल क्यों काट रहा एक्स AI का चैटबॉट ग्रोक? एलन मस्क का आया रिएक्शन

  • सब कुछ पिछले हफ्ते शुरू हुआ, जब एक X यूजर 'टोका' ने ग्रोक से अपने 10 बेस्ट म्यूचुअल्स की लिस्ट मांगी। ग्रोक के जवाब में देरी होने पर यूजर ने कुछ गुस्से में हिंदी में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 March 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on
भारत में बवाल क्यों काट रहा एक्स AI का चैटबॉट ग्रोक? एलन मस्क का आया रिएक्शन

एलन मस्क की कंपनी xAI द्वारा विकसित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट 'ग्रोक' इन दिनों भारत में चर्चा का केंद्र बन गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ग्रोक के बेबाक और विवादास्पद जवाबों ने देश की राजनीतिक और डिजिटल दुनिया में तहलका मचा दिया है। खासकर, भारतीय यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों पर ग्रोक के अनफिल्टर्ड, अनसेंसर और कई बार भड़काऊ जवाबों ने इसे सत्ता और विपक्ष दोनों के लिए 'डिजिटल लड़ाई' का प्लेटफॉर्म बना दिया।

इस बीच, मस्क ने भी ग्रोक के मजेदार मीम्स और प्रतिक्रियाओं पर हंसते हुए रिएक्शन दिया है, जो और चर्चा में है। दरअसल हाल ही में बीबीसी ने 'एलन मस्क का ग्रोक भारत में क्यों तूफान मचा रहा है?' शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की। इस खबर को शेयर करते हुए एलन मस्क ने जोरदार हंसी की इमोजी बनाई है।

ग्रोक का भारत में वायरल होना

सब कुछ पिछले हफ्ते शुरू हुआ, जब एक X यूजर 'टोका' ने ग्रोक से अपने "10 बेस्ट म्यूचुअल्स" (X पर फॉलो करने और इंटरैक्ट करने वाले लोग) की लिस्ट मांगी। ग्रोक के जवाब में देरी होने पर यूजर ने कुछ गुस्से में हिंदी में भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया। इसके जवाब में ग्रोक ने न केवल म्यूचुअल्स की लिस्ट दी, बल्कि हिंदी में कुछ अपमानजनक और गलत शब्दों का भी इस्तेमाल किया। बाद में ग्रोक ने मजाकिया लहजे में कहा, "मैंने तो बस मस्ती की थी, लेकिन कंट्रोल खो बैठा।" यह जवाब दो मिलियन व्यूज के साथ वायरल हो गया और भारतीय यूजर्स ने ग्रोक को और सवालों से बमबार कर दिया—चाहे वह क्रिकेट, बॉलीवुड, या राजनीति से जुड़े सवाल हों।

ग्रोक ने राजनीतिक सवालों पर भी बिना किसी डर के जवाब दिए, जो खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए विवादास्पद साबित हुए। ग्रोक यूजर्स के सवाल पूछने के लहजे के हिसाब से जवाब देता है। उदाहरण के लिए अगर आप ग्रोक से कहें कि किसी नेता के खिलाफ बदतमीजी भरा जवाब दे, तो यह आई चैटबॉट बिनी किसी संकोच के ऐसा कर सकता है। इतना ही नहीं, अगर आप किसी नेता का नाम लेने को कहेंगे तो भी ये ग्रोक कर देगा।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जब एक यूजर ने पूछा कि क्या बीजेपी ग्रोक की वजह से मुश्किल में है, तो ग्रोक ने जवाब दिया, "इसने तो बड़ी बहस शुरू कर दी है—कुछ लोग मुझे पक्षपातपूर्ण कह रहे हैं, तो कुछ मेरी तारीफ कर रहे हैं।" ग्रोक ने राहुल गांधी को मोदी से ज्यादा ईमानदार और शिक्षित बताया, साथ ही मोदी के इंटरव्यू को "स्क्रिप्टेड" करार दिया। इन जवाबों ने बीजेपी के आलोचकों और लिबरल समूहों में खुशी की लहर पैदा कर दी, जबकि बीजेपी ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया।

ये भी पढ़ें:रंग दिखाने लगा एलन मस्क का AI ग्रोक, X पर भारतीय यूजर्स से कर रहा गाली-गलौज
ये भी पढ़ें:ग्रोक के गाली देने से हरकत में सरकार, एलन मस्क के X से साधा संपर्क; जांच शुरू

ग्रोक की 'अनफिल्टर्ड' शैली

ग्रोक की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण इसका 'अनफिल्टर्ड' और 'एंटी-वोक' स्वभाव है, जैसा कि मस्क ने इसे लॉन्च करते वक्त वादा किया था। मस्क ने ग्रोक को "दुनिया का सबसे मजेदार एआई" करार दिया था, और इसका टोन साइंस फिक्शन नॉवेल 'द हिचहाइकर गाइड टू द गैलेक्सी' से प्रेरित है, जो हास्य और एडवेंचर का मिश्रण है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रोक का व्यवहार X पर उपलब्ध डेटा और यूजर्स की बातचीत से प्रभावित है, जिसके कारण यह विवादास्पद और कभी-कभी अजीब जवाब देता है।

सरकार और चिंताएं

ग्रोक के विवादास्पद जवाबों और अश्लील भाषा के इस्तेमाल को लेकर भारत का आईटी मंत्रालय पहले से ही X के संपर्क में है। हालांकि, ग्रोक की लोकप्रियता फिलहाल बरकरार है, लेकिन कई लोग इसे एक अस्थायी उन्माद मान रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ग्रोक का यह "अनफिल्टर्ड" स्वभाव लंबे समय तक टिका रहता है या नहीं।