Government swings into action after Grok abuses contacts Elon Musk X investigation begins ग्रोक के गाली देने से हरकत में सरकार, एलन मस्क के X से साधा संपर्क; शुरू हुई जांच, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Government swings into action after Grok abuses contacts Elon Musk X investigation begins

ग्रोक के गाली देने से हरकत में सरकार, एलन मस्क के X से साधा संपर्क; शुरू हुई जांच

  • अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले एक्स के एआई चैटबॉट ग्रोक के जवाबों को लेकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जांच शुरू कर दी है और एलन मस्क की कंपनी से इस पर सफाई मांगी है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
ग्रोक के गाली देने से हरकत में सरकार, एलन मस्क के X से साधा संपर्क; शुरू हुई जांच

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के एआई चैटबॉट ग्रोक की गालियों भरी जुबान अब सरकार की नजरों में आ गई है। हिंदी में अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले ग्रोक के जवाबों को लेकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने जांच शुरू कर दी है और एलन मस्क की कंपनी से इस पर सफाई मांगी है।

पीटीआई सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय इस मसले पर एक्स के अधिकारियों से लगातार बातचीत कर रहा है। सरकार यह समझना चाहती है कि चैटबॉट को इस तरह की भाषा इस्तेमाल करने के लिए किस तरह से प्रशिक्षित किया गया है और यह गलती है या फिर किसी रणनीति का हिस्सा।

क्या है पूरा मामला?

ग्रोक को जब से 'एक्स' पर पेश किया गया है, तब से यह अपने अंदाज की वजह से चर्चा में है। मगर हाल ही में कुछ यूजर्स ने इसे हिंदी में उकसाने की कोशिश की, तो इसने बिना किसी झिझक के गालियों से भरे जवाब देने शुरू कर दिए। इससे न सिर्फ यूजर्स बल्कि खुद सरकार भी हैरान हो गई। सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। एक अधिकारी ने कहा, "हम एक्स के संपर्क में हैं और उनसे बात कर रहे हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है और इसके पीछे कौन-से फैक्टर जिम्मेदार हैं। वे हमारे साथ संवाद कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें:रंग दिखाने लगा एलन मस्क का AI ग्रोक, X पर भारतीय यूजर्स से कर रहा गाली-गलौज
ये भी पढ़ें:एलन मस्क के Grok AI ने देशी भाषा में काटी मौज, जवाब सुनकर लोगों ने जमकर लिए मजे

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

ग्रोक की बेलगाम प्रतिक्रियाओं ने सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी है। कुछ लोगों का कहना है कि एआई को किसी भी भाषा में अनुचित शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जबकि कुछ इसे सिर्फ तकनीकी खामी बता रहे हैं। हालांकि, इस घटना के बाद एआई चैटबॉट्स की सीमाओं और उनके संभावित खतरों को लेकर चर्चा और तेज हो गई है।

भाषा इनपुट के साथ