Donald Trump Warning Iran Says If It Does not Make Nuclear Deal Then There will be Bombing न्यूक्लियर डील नहीं की तो करेंगे बमबारी, ईरान को डोनाल्ड ट्रंप की खुली धमकी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump Warning Iran Says If It Does not Make Nuclear Deal Then There will be Bombing

न्यूक्लियर डील नहीं की तो करेंगे बमबारी, ईरान को डोनाल्ड ट्रंप की खुली धमकी

  • डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा कि अगर ईरान ने डील नहीं की तो बमबारी होगी। एक और संभावना है कि मैं उन पर सेकेंड्री टैरिफ लगा सकता हूं, जैसा मैंने चार साल पहले किया था।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनSun, 30 March 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
न्यूक्लियर डील नहीं की तो करेंगे बमबारी, ईरान को डोनाल्ड ट्रंप की खुली धमकी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ईरान को धमकी दी कि अगर तेहरान अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर वॉशिंगटन के साथ समझौता नहीं करता है तो वह बमबारी करेगा और सेकंड्री टैरिफ लगाएगा। एनबीसी न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी और ईरानी अधिकारी बातचीत कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया।

ट्रंप ने कहा, "अगर वे समझौता नहीं करते हैं, तो बमबारी होगी। एक और संभावना है कि अगर वे समझौता नहीं करते हैं, तो मैं उन पर सेकंड्री टैरिफ लगा सकता हूं, जैसा मैंने चार साल पहले किया था।" अपने पहले 2017-21 के कार्यकाल में, ट्रंप ने ईरान और विश्व शक्तियों के बीच 2015 के समझौते से अमेरिका को वापस ले लिया, जिसमें प्रतिबंधों में राहत के बदले तेहरान की विवादित परमाणु गतिविधियों पर सख्त सीमाएं लगाई गई थीं।

इससे पहले, ईरान के राष्ट्रपति ने रविवार को कहा कि तेहरान ने उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पत्र के जवाब में अमेरिका के साथ सीधी बातचीत को खारिज कर दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तेहरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम पर चिंता जताते हुए हाल में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई को पत्र भेजा था। राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की टिप्पणी से पहली बार आधिकारिक तौर पर साफ हुआ है कि ईरान ने ट्रंप के पत्र पर किस तरह प्रतिक्रिया दी। इससे यह भी संकेत मिलता है कि दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है।

पेजेशकियन ने ओमान के जरिये दी अपनी प्रतिक्रिया में वॉशिंगटन के साथ अप्रत्यक्ष वार्ता की संभावनाएं बरकरार रखी हैं। हालांकि, इस तरह की वार्ता बहुत कारगर साबित नहीं हुई हैं क्योंकि ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान उस परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया था जो 2018 में विश्व शक्तियों के साथ तेहरान ने किया था।

ये भी पढ़ें:यूक्रेन युद्ध को लेकर समझौता नहीं हुआ तो रूसी तेल पर लगाएंगे 50% टैरिफ: ट्रंप

पेजेशकियन ने कहा, ''इस (ट्रंप के पत्र) प्रतिक्रिया में दोनों पक्षों के बीच प्रत्यक्ष वार्ता की संभावना को खारिज कर दिया गया है, लेकिन इस बात पर जोर दिया गया है कि अप्रत्यक्ष वार्ता का रास्ता खुला है।'' पेजेशकियन ने कैबिनेट बैठक के दौरान कहा, ''हम बातचीत से नहीं बचते हैं, लेकिन वादों के उल्लंघन के कारण हमारे सामने कुछ मुद्दे हैं। उन्हें (अमेरिका) यह साबित करना होगा कि वे विश्वास बहाली कर सकते हैं।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।