यूक्रेन युद्ध को लेकर समझौता नहीं हुआ तो रूसी तेल पर लगाएंगे 50% टैरिफ, डोनाल्ड ट्रंप की खुली धमकी
- 2024 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का वादा किया था। वह इसे हास्यास्पद जंग बताते रहे हैं। साथ ही, 20 जनवरी को पद संभालने के बाद से वे इस मुद्दे को लेकर गंभीर नजर आए हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर रूस को खुली धमकी दी है। रविवार को उन्होंने कहा कि अगर ऐसा लगता है कि मॉस्को यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के उनके प्रयासों में बाधा डाल रहा है, तो वह रूसी तेल पर 25% से 50% तक सेकेंडरी टैरिफ लगा देंगे। यदि युद्धविराम नहीं होता है, तो एक महीने के भीतर इसे लागू कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्हें तब गुस्सा आया जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के नेतृत्व की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह इस हफ्ते पुतिन से बात करने का प्लान बना रहे हैं।
2024 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का वादा किया था। वह इसे हास्यास्पद जंग बताते रहे हैं। साथ ही, 20 जनवरी को पद संभालने के बाद से वे इस मुद्दे को लेकर गंभीर नजर आए हैं। ट्रंप ने यूक्रेन में नए चुनाव की भी मांग की है। उन्होंने कहा, 'अगर रूस और मैं यूक्रेन में खूनखराबा रोकने के लिए कोई समझौता नहीं कर पाते और मुझे लगता है कि यह मॉस्को की गलती है तो मैं रूस से निकलने वाले सभी तेल पर सेकेंडरी टैरिफ लगाऊंगा। अगर कोई रूस से तेल खरीदता है, तो वह अमेरिका में व्यापार नहीं कर पाएगा। सभी तरह के तेल पर 25% से 50% तक का शुल्क लगाया जाएगा।' ट्रंप ने कहा कि पुतिन जानते हैं कि वह उनसे नाराज हैं, लेकिन उनके साथ मेरा बहुत अच्छा संबंध है। अगर पुतिन सही काम करते हैं, तो गुस्सा जल्दी खत्म हो जाएगा।
यूक्रेन पर नए सिरे से हमले का आरोप
डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब यूक्रेनी सरकार और सैन्य विश्लेषकों ने रूस को लेकर गंभीर आशंका जताई है। उनका कहना कि रूसी सेनाएं यूक्रेन पर दबाव बढ़ाने और युद्ध विराम वार्ता में अपने देश की स्थिति को मजबूत करने के लिए नए सिरे से सैन्य कार्रवाई करने की तैयारी कर रही हैं। यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि इस कदम से रूसी राष्ट्रपति पुतिन को लड़ाई रोकने के लिए और अधिक भूमि की मांग करने के बारे में चर्चा में देरी करने का हर कारण मिल सकता है। इसलिए रूस की ओर से बार-बार संकेत आ रहे हैं कि वह युद्ध समाप्त करने के लिए सार्थक बातचीत में शामिल होने का कोई इरादा नहीं रखता है। विश्लेषकों और सैन्य कमांडरों के अनुसार रूस 1,000 किलोमीटर की अग्रिम मोर्चे पर बहुआयामी हमले की साजिश कर रहा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खुफिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि रूस पूर्वोत्तर सुमी, खार्किव और जापोरीजिजिया क्षेत्रों में नए आक्रमण के लिए तैयारी कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।