एक और जंग की आहट! ट्रंप ने पत्र में ऐसा क्या लिखा, भड़के ईरान ने कर दिया इनकार
- डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान संग परमाणु समझौते पर ऐसा पत्र लिखा कि ईरान बुरी तरह भड़क गया। उसने अमेरिका से सीधे बातचीत से इनकार कर दिया है। इस घटनाक्रम ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया है।

US and Iran Tension: ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पत्र का जवाब देते हुए साफ कर दिया है कि वह सीधी बातचीत के लिए तैयार नहीं है। यह बयान उस समय आया है जब ट्रंप प्रशासन लगातार ईरान से परमाणु समझौते पर बातचीत की कोशिश कर रहा था, लेकिन ईरान ने इसे सिरे से नकारते हुए कहा कि जब तक अमेरिका अपने पूर्व के कदमों को पलटता नहीं है, तब तक कोई संवाद संभव नहीं है। इस घटनाक्रम से यह संकेत मिलता है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते और ज्यादा तनावपूर्ण हो सकते हैं।
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने रविवार को कहा कि तेहरान ने उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पत्र के जवाब में अमेरिका के साथ सीधी बातचीत को खारिज कर दिया है। राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन की टिप्पणी से पहली बार आधिकारिक तौर पर साफ हुआ है कि ईरान ने ट्रंप के पत्र पर किस तरह प्रतिक्रिया दी। इससे यह भी संकेत मिलता है कि दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ सकता है।
पेजेशकियन ने कहा, ‘‘इस (ट्रंप के पत्र) प्रतिक्रिया में दोनों पक्षों के बीच प्रत्यक्ष वार्ता की संभावना को खारिज कर दिया गया है, लेकिन इस बात पर जोर दिया गया है कि अप्रत्यक्ष वार्ता का रास्ता खुला है।’’
ईरान पर पुराने प्रतिबंध
अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने 2018 में "जॉइंट कॉम्प्रिहेन्सिव एक्शन प्लान" (JCPOA) से बाहर निकलने के बाद ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति और बिगड़ी थी। हाल ही में ईरान ने अपने परमाणु कार्यक्रम को बढ़ाने की घोषणा की, जिससे अमेरिका की चिंता और बढ़ गई है। इस बीच, ट्रंप प्रशासन ने भी ईरान से बातचीत के लिए कई बार आह्वान किया था, लेकिन ईरान ने इसे नकारते हुए कहा कि जब तक अमेरिका अपने कदम पीछे नहीं हटता, तब तक कोई प्रत्यक्ष बातचीत संभव नहीं है।
जंग की आहट!
इस घटनाक्रम को देखते हुए, विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा सकता है, क्योंकि ईरान की तरफ से स्पष्ट संदेश है कि वह सीधे वार्ता के लिए तैयार नहीं है और अमेरिका पर आरोप है कि वह परमाणु समझौते से हटने के बाद ईरान को कड़ी स्थिति में लाने की कोशिश कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।