Can Trump remain President for 12 years This can happen due to a flaw in the Constitution क्या 12 साल तक राष्ट्रपति रह सकते हैं ट्रंप? संविधान की एक खामी की वजह से हो सकता है ऐसा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Can Trump remain President for 12 years This can happen due to a flaw in the Constitution

क्या 12 साल तक राष्ट्रपति रह सकते हैं ट्रंप? संविधान की एक खामी की वजह से हो सकता है ऐसा

  • Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। ट्रंप का यह दूसरा कार्यकाल है। अमेरिका के संविधान के मुताबिक कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक बार राष्ट्रपति के रूप में नहीं चुना जा सकता।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 01:48 PM
share Share
Follow Us on
क्या 12 साल तक राष्ट्रपति रह सकते हैं ट्रंप? संविधान की एक खामी की वजह से हो सकता है ऐसा

अमेरिका को दुनिया का सबसे ताकतवर देश माना जाता है और उसके राष्ट्रपति को शायद दुनिया का सबसे ताकतवर व्यक्ति लेकिन 20 जनवरी 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले डोनाल्ड ट्रंप के बारे चर्चा थोड़ी अलग भी है। वह ताकतवर होने के साथ-साथ दुनियाभर में चर्चित भी हैं। बिना लाग-लपेट किए बात करने के लिए जाने, जाने वाले ट्रंप अगले चार साल तक कानूनी तरीके से राष्ट्रपति बने रहेंगे। लेकिन अब सवाल यह है कि क्या वह अगले 12 सालों के लिए भी अमेरिका के राष्ट्रपति के पद पर रह सकते हैं या नहीं? हालांकि अमेरिका का संविधान साफ तौर पर यह कहता है कि अमेरिका का राष्ट्रपति दो बार से ज्यादा बार नहीं चुना जा सकता।

डोनाल्ड ट्रंप के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने की बात इसलिए भी सामने आई है क्योंकि अमेरिकी संविधान में एक ऐसा लूप होल है जिसकी वजह से यह संभव हो सकता है। दरअसल, 22 वें संशोधन के मुताबिक अमेरिका का राष्ट्रपति दो बार से ज्यादा बार नहीं चुना जा सकता है, लेकिन वे उत्तराधिकार की प्रक्रिया के माध्यम से फिर से इस भूमिका को निभा सकते हैं।

उत्तराधिकार की प्रक्रिया कैसे काम करती है इसे एक प्रक्रिया के जरिए समझा जा सकता है। दरअसल, अमेरिकी संविधान के 22 वें संशोधन के अनुसार, दो बार चुना जा चुका राष्ट्रपति तीसरी उत्तराधिकार के रूप में यह दायित्व निभा सकता है।

अगर ट्रंप दूसरे कार्यकाल की समाप्ति के बाद उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ते हैं और उनका साथी जीतने के बाद राष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे देता है तो वह तीसरी बार उत्तराधिकारी के रूप में राष्ट्रपति की भूमिका को निभा सकते हैं।

डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति ट्रंप अगर इस रणनीति का पालन करते हैं तो वे 2029 के बाद और संभावित रूप से 2037 तक व्हाइट हाउस में काम करना जारी रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:महिला किसे कहते हैं? ट्रंप की परिभाषा सुन लोटपोट हुए लोग, संदेश भी दिया; VIDEO
ये भी पढ़ें:भारत के पास शानदार प्रधानमंत्री है; डोनाल्ड ट्रंप बोले- काफी स्मार्ट हैं PM मोदी
ये भी पढ़ें:दरवाजे खुले हुए हैं; जवाबी टैरिफ पर बातचीत के लिए तैयार ट्रंप, सामने रख दी शर्त

ट्रंप के तीसरी बार राष्ट्रपति बनने को लेकर मुख्य तौर पर रणनीति इस तरह से हो सकती है कि ट्रंप 2028 में जेडी वेंस सरीखे अपने किसी भरोसेमंद साथी को राष्ट्रपति का चुनाव लडवाते हैं और वेंस चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दे देते हैं तो ट्रंप आगामी कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बने रह सकते हैं। यह एक ऐसी रणनीति है जो दो बार से अधिक राष्ट्रपति के रूप में "चुने" जाने पर संवैधानिक प्रतिबंध का उल्लंघन नहीं करेगी। ट्रम्प 2032 में इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं, और यदि वे चुनाव से पहले इस्तीफा देते हैं, तो वे फिर से उप-राष्ट्रपति के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं और उत्तराधिकार की उसी प्रक्रिया का उपयोग करके अपने राष्ट्रपति पद को पुनः प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।