Foreign cars will become expensive in America Trump announced to impose 25 percent tariff अमेरिका में महंगी हो जाएंगी विदेशी कारें, ट्रंप ने 25% टैरिफ लगाने का किया ऐलान, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Foreign cars will become expensive in America Trump announced to impose 25 percent tariff

अमेरिका में महंगी हो जाएंगी विदेशी कारें, ट्रंप ने 25% टैरिफ लगाने का किया ऐलान

  • ट्रंप ने कहा कि शुल्कों को लागू करने का उद्देश्य अमेरिकी औद्योगिक क्षेत्र को फिर से जीवित करना है और राजस्व उत्पन्न करना है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ आगामी पारस्परिक शुल्क अपेक्षा से हल्के हो सकते हैं।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 05:39 AM
share Share
Follow Us on
अमेरिका में महंगी हो जाएंगी विदेशी कारें, ट्रंप ने 25% टैरिफ लगाने का किया ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिका में आयात की जाने वाली सभी विदेशी कारों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह शुल्क स्थायी होगा और यह व्यवस्था 2 अप्रैल से लागू हो जाएगी। शुल्क की वसूली 3 अप्रैल से शुरू होगी। व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा, "हम यह कदम उठाने जा रहे हैं, जिसमें उन सभी कारों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगेगा जो संयुक्त राज्य अमेरिका में नहीं बनी हैं। यह स्थायी कदम होगा। हम 2.5 प्रतिशत शुल्क से शुरुआत करेंगे, जो वर्तमान में लागू है और फिर इसे 25 प्रतिशत तक बढ़ा देंगे।"

ट्रंप ने यह भी कहा कि इस कदम से अमेरिकी आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, "यह विकास को तेज करेगा जैसे आपने पहले कभी नहीं देखा। लेकिन यदि आप अपनी कार अमेरिका में बनाते हैं, तो उस पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।"

यह घोषणा उस समय आई है जब ट्रंप के प्रशासन द्वारा व्यापार से जुड़े और भी कठोर कदम उठाने की योजना बनाई जा रही है। 2 अप्रैल को को ट्रंप ने "मुक्ति दिवस" (Liberation Day) के रूप में नामित किया है। इस दिन वह आयातित वस्तुओं पर एक व्यापक 'पारस्परिक शुल्क' प्रणाली पेश करने वाले हैं। उनका प्रशासन यह मानता है कि अमेरिका के व्यापारिक साझेदारों द्वारा जबरन कर लगाए जा रहे हैं।

ट्रंप का यह कदम से बाजार में उतार-चढ़ाव और निवेशकों, कॉर्पोरेट दिग्गजों और उपभोक्ताओं में चिंता बढ़ी है। फरवरी में ट्रंप ने बिना किसी विस्तृत जानकारी के आयातित वाहनों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का विचार साझा किया था और सोमवार को यह संकेत दिया कि यह शुल्क जल्द ही लागू हो सकते हैं।

ट्रंप ने कहा कि शुल्कों को लागू करने का उद्देश्य अमेरिकी औद्योगिक क्षेत्र को फिर से जीवित करना है और राजस्व उत्पन्न करना है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ आगामी पारस्परिक शुल्क अपेक्षा से हल्के हो सकते हैं। उन्होंने कहा, "हम इसे बहुत ही लचीला बनाएंगे। मुझे लगता है लोग हैरान होंगे। यह कई मामलों में उस शुल्क से कम होगा जो वे दशकों से लगा रहे थे।"

चीन को शुल्कों में कटौती का संकेत

अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी संकेत दिया कि वे चीन को टिकटॉक से संबंधित एक समझौते के लिए शुल्कों में मामूली कटौती दे सकते हैं। उन्होंने कहा, "टिकटॉक के मामले में चीन को इसमें एक भूमिका निभानी होगी। मैं सोचता हूं कि वे ऐसा करेंगे। शायद मैं शुल्कों में थोड़ी कटौती करूंगा या कुछ और करूंगा ताकि यह समझौता हो जाए।"

यह टिप्पणी ट्रंप की पहले की नीति से हटकर है। पहले उन्होंने चीन पर आयात शुल्क बढ़ाने की धमकी दी थी और भारत सहित अन्य देशों पर भी पारस्परिक शुल्क लगाने की योजना बनाई थी। उनके प्रशासन ने चीन पर बढ़ते व्यापार प्रतिबंधों को लागू किया है, जिसमें टिकटॉक के चीनी स्वामित्व को लेकर प्रमुख विवाद है। ट्रंप ने कहा कि "टिकटॉक को खरीदने के कई तरीके हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।