hezbollah making bombs and increase weapons during ceasefire says us report सीजफायर की आड़ में बड़ी साजिश रच रहा हिजबुल्लाह, अमेरिकी रिपोर्ट में खुलासा; इजरायल भड़का, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़hezbollah making bombs and increase weapons during ceasefire says us report

सीजफायर की आड़ में बड़ी साजिश रच रहा हिजबुल्लाह, अमेरिकी रिपोर्ट में खुलासा; इजरायल भड़का

  • अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया है कि हिजबुल्लाह युद्धविराम की आड़ में बड़ी साजिश रच रहा है। हिजबुल्लाह ने बम, गोला-बारूद और हथियारों का घरेलू उत्पादन शुरू कर दिया है। रिपोर्ट सामने आने से इजरायल भड़क गया है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 10:10 PM
share Share
Follow Us on
सीजफायर की आड़ में बड़ी साजिश रच रहा हिजबुल्लाह, अमेरिकी रिपोर्ट में खुलासा; इजरायल भड़का

पिछले साल 8 अक्तूबर को जब इजरायल का गाजा में हमास आतंकियों से युद्ध शुरू हुआ तो लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकियों ने भी हमास के समर्थन में इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया। तब हालांकि हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच आपस में छिटपुट हमले होते थे, लेकिन सितंबर महीने से इजरायल ने लेबनान में पूर्ण जंग का ऐलान कर दिया। 14 महीनों की जंग का बीते 27 नवंबर को सीजफायर हो गया। सीजफायर के एक हफ्ते में ही अमेरिका की चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हिजबुल्लाह युद्धविराम की आड़ में बड़ी साजिश रच रहा है। ऐसी जानकारी सामने आई है कि हिजबुल्लाह ने बम, गोला-बारूद और हथियारों का घरेलू उत्पादन शुरू कर दिया है।

टाइम्स ऑप इजरायल के मुताबिक, अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया है कि युद्ध के दौरान जहां इजरायल ने हिजबुल्लाह के आधे से अधिक हथियार गृह और गोला-बारूद नष्ट कर दिए थे और हिजबुल्लाह को कमजोर कर दिया था। सीजफायर की आड़ में आतंकी समूह अपने हथियार भंडार बढ़ा रहा है। हिजबुल्लाह को लेकर इससे पहले इजरायल ने आशंका जताई थी कि हिजबुल्लाह ऐसा करेगा। इजरायल ने आशंका जताई थी कि हिजबुल्लाह सीजफायर की आड़ में अमेरिका और उसके लिए खतरे पैदा करेगा।

अमेरिकी खुफिया की रिपोर्ट ऐसे वक्त में सामने आई है, जब इजरायल ने आरोप लगाया है कि हिजबुल्लाह सेना संघर्षविराम को नहीं मान रही है और सीमा पर स्थित उसके शहरों पर हमले जारी रखे हुए है। हिजबुल्लाह के जवाब में इजरायली सेना ने भी पिछले दिनों लेबनान में कई इमारतों को निशाना बनाया, जिसमें कम से कम 12 लोगों की जान चली गई थी। सीजफायर के बीच इजरायल और हिजबुल्लाह में जारी हमलों पर वाशिंगटन ने कहा है कि जिस समझौते में उसने मदद की थी, वह उस पर कायम है और उसे उम्मीद है कि सीजफायर सफल रहेगा।

इजरायल का आरोप- हमारा विनाश चाहते हैं ईरान, हमास और हिजबुल्लाह

इजरायली सूत्रों का कहना है कि ईरान, हमास और हिजबुल्लाह सभी स्पष्ट रूप से इजरायल का विनाश चाहते हैं। युद्ध विराम का उद्देश्य इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लगभग 14 महीने से चल रही सीमा पार की लड़ाई को रोकना और विस्थापितों की फिर से घरवापसी है।

हिजबुल्लाह ने शुरू की भर्ती, हथियारों का उत्पादन भी शुरू

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने हाल के सप्ताहों में यह आकलन किया है कि इजरायल अपने सैन्य अभियान के दौरान हिजबुल्लाह के हथियारों के भंडार को नष्ट कर रहा है। हिजबुल्लाह ने नए लड़ाकों की भर्ती शुरू कर दी है और वह हथियारों, गोला-बारूद का घरेलू उत्पादन भी कर रहा है। साथ ही सीरिया के माध्यम से हथियारों की तस्करी कर पुनः हथियार प्राप्त करने के तरीके खोजने का प्रयास कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।