how ranjani srinivasan indian student fled from us was very frightened बेहद डरी हुई थीं रंजनी श्रीनिवासन, बिल्ली भी छूट गई; कैसे अमेरिका से आनन-फानन में भागी भारतीय छात्रा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़how ranjani srinivasan indian student fled from us was very frightened

बेहद डरी हुई थीं रंजनी श्रीनिवासन, बिल्ली भी छूट गई; कैसे अमेरिका से आनन-फानन में भागी भारतीय छात्रा

  • अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रा रंजनी श्रीनिवासन को आनन-फानन में अमेरिका छोड़ना पड़ा। इमिग्रेशन एजेंट उनके दरवाजे तक पहुंच गए थे। वह बेहद डरी हुई थीं।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on
बेहद डरी हुई थीं रंजनी श्रीनिवासन, बिल्ली भी छूट गई; कैसे अमेरिका से आनन-फानन में भागी भारतीय छात्रा

कोलंबिया यूनिवर्सिटी में डॉक्ट्रेट की छात्रा रंजनी श्रीनिवासन को आनन-फानन में अमेरिका छोड़ना पड़ गया। अमेरिका के विदेश विभाग ने ही जानकारी दी थी कि वह ऐप के जरिए निर्वासित हो गईं। जानकारी के मुताबिक वह अमेरिका छोड़कर कनाडा चली गई हैं। रंजनी कोलंबिया विश्वविद्यालय में अर्बन प्लानिंग में डॉक्ट्रेट कर रही थीं। उनपर हमास का समर्थन करने का आरोप था। 5 मार्च को अमेरिका के इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने उनका वीजा रद्द कर दिया था। जानकारी के मुताबिक इमिग्रेशन एजेंट उनके दरवाजे पर पहुंच गए। ऐसे में उन्होंने तुरंत टिकट लिया और वह अमेरिका से निकल गईं। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया।

रिपोर्ट्स में बताया गया कि आनन-फानन में रंजनी अपनी पालतू बिल्ली को भी साथ नहीं ले गईं और उसे अपनी दोस्त के पास छोड़ दिया। न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि रंजनी अमेरिका में सुरक्षित नहीं महसूस कर रही थीं इसलिए उन्होंने तत्काल देश छोड़ने का फैसला किया। रंजनी श्रीनिवासन अपना फ्लैट और सामान भी जैसे का तैसा छोड़कर कनाडा चली गईँ। वीजा रद्द होने के बाद से ही इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारी उनकी तलाश कर रहे थे।

अमेरिकी प्रशासन ने आरोप लगाया था कि कोलंबिया विश्वविद्यालय में फिलिस्तीन के समर्थन में हुए प्रदर्शनों में वह शामिल थीं। हालांकि इसका कोई सबूत उपलब्ध नहीं करवाया गया था। श्रीनिवासन को पांच मार्च को ही पता चला कि उनका एफ-1 वीजा रद्द कर दिया गया है। उन्हें अमेरिकी कॉन्सुलेट चेन्नई की तरफ से एक मेल मिला था। इसके बाद इसकी पुष्टि करने के लिए वह कोलंबिया विश्वविद्यालय के इंटरनेशल स्टूडेंट ऑफिस गई थीं।

सात मार्च को जब इमिग्रेशन एजेंट उनके पास पहुंचे तो वह देश छोड़ने की तैयारी कर चुकी थीं। रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका में रहते हुए उन्हें बेहद डर लग रहा था। श्रीनिवासन ने कहा, मुझे नहीं लगता था कि छोटी से एक पॉलिटिकल स्पीच मेरे लिए बुरा सपना बन जाएगी। श्रीनिवासन अमेरिका से निकलने की तैयारी कर चुकी थीं तभी इमिग्रेशन एजेंट उनके फ्लैट पर पहुंच गए। उन्होंने बताया, मैं अपनी कनाडा की दोस्त से बात कर रही थी। मैं फ्लाइट की डीटेल पता कर रही थी तभी दरवाजे की घंटी बजी। इसके बाद श्रीनिवासन की रूममेट ने उनसे बताया कि वह पहले ही निकल चुकी हैं। श्रीनिवासन ने कहा, मुझे भी हैरानी थी कि मैं कैसे इतनी वॉन्टेड बन गई। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरे साथ ऐसा भी हो सकता है। अब यही सोच रही हूं कि आगे क्या करना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।