israel again attacks gaza 450 killed in 2 days हमलों पर ब्रेक को तैयार नहीं इजरायल, फिर से एयरस्ट्राइक; दो दिन में 450 मौतें, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़israel again attacks gaza 450 killed in 2 days

हमलों पर ब्रेक को तैयार नहीं इजरायल, फिर से एयरस्ट्राइक; दो दिन में 450 मौतें

  • दक्षिणी शहर रफा में स्थित ‘यूरोपियन हॉस्पिटल’ ने कहा कि रात भर किए गए हमलों के बाद उसके पास कुल 36 शव लाए गए जिनमें ज्यादातर महिलाओं एवं बच्चों के शव हैं। खान यूनिस स्थित नासिर अस्पताल में सात शव लाए गए जिनमें से चार को ‘यूरोपियन हॉस्पिटल’ में स्थानांतरित कर दिया गया था।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, तेल अवीव, एपीThu, 20 March 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
हमलों पर ब्रेक को तैयार नहीं इजरायल, फिर से एयरस्ट्राइक; दो दिन में 450 मौतें

हमास से सीजफायर पर बात आगे न बढ़ने के चलते इजरायल भड़का हुआ है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश पर इजरायली सेना गाजा पट्टी पर लगातार हमले बोल रही है। मंगलवार को इजरायली सेना ने ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक की थीं, जिसमें 404 लोग मारे गए थे। इनमें हमास के 8 सीनियर कमांडर भी शामिल थे। इसके बाद बुधवार को भी इजरायली सेना का कहर गाजा पर टूटा, जिसमें 58 लोग मारे गए हैं। इस तरह दो दिन के अंदर ही इजरायली सेना ने 450 से ज्यादा फिलिस्तीनियों को मार डाला है। गाजा स्थित तीन अस्पतालों ने यह जानकारी दी। कई मकानों पर मध्य रात्रि में किए गए हमले में सोते हुए बच्चों एवं महिलाओं समेत कई लोग मारे गए।

इजरायल ने मंगलवार को गाजा में भीषण हमले फिर से शुरू कर दिए, जिससे वह युद्ध विराम समझौता टूट गया, जिसके तहत दो दर्जन से अधिक बंधकों को रिहा कराने में मदद मिली थी। इजरायल ने नए सिरे से लड़ाई शुरू होने के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है। इस उग्रवादी समूह ने उस नए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था जो उस समझौते में शामिल नहीं था जिस पर हस्ताक्षर किए गए थे। हमास द्वारा इस प्रस्ताव को अस्वीकार किए जाने के बाद इजराइल ने हमले किए। इजरायल ने मंगलवार सुबह भी गाजा पट्टी क्षेत्र में हवाई हमले किए थे, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 400 से अधिक फलस्तीनी मारे गए थे। हमास द्वारा रॉकेट दागने या अन्य हमले करने की कोई जानकारी नहीं मिली है।

गुरुवार तड़के हुए हमलों में से एक हमला अबासन अल-कबीरा गांव में एक मकान पर हुआ। यह गांव खान यूनिस के बाहर इजराइल की सीमा के पास है। यह गांव उस इलाके में है जिसे इजराइली सेना ने इस सप्ताह की शुरुआत में खाली करने का आदेश दिया था। गांव के निकट स्थित ‘यूरोपियन हॉस्पिटल’ ने बताया कि इस हमले में कम से कम 16 लोग मारे गए जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। दक्षिणी शहर रफा में स्थित ‘यूरोपियन हॉस्पिटल’ ने कहा कि रात भर किए गए हमलों के बाद उसके पास कुल 36 शव लाए गए जिनमें ज्यादातर महिलाओं एवं बच्चों के शव हैं। खान यूनिस स्थित नासिर अस्पताल में सात शव लाए गए जिनमें से चार को ‘यूरोपियन हॉस्पिटल’ में स्थानांतरित कर दिया गया था। उत्तरी गाजा में, ‘इंडोनेशियन हॉस्पिटल’ ने बताया कि उसके पास 19 लोगों के शव लाए गए।

हूती विद्रोहियों ने दागी इजरायल पर मिसाइल, आसमान में ही रोका

इस बीच इजरायल पर भी यमन के विद्रोही संगठन हूती के हमलों को रोका है। हूती विद्रोहियों ने इजरायल को टारगेट करते हुए मिसाइल दागी थी, जिसे आसमान में ही रोक दिया गया। इजरायली सेना ने यमन के आतंकवादियों की ओर से दागी गई मिसाइल को देश में घुसने से पहले रोक दिया, जिससे गुरुवार को तेल अवीव सहित मध्य और दक्षिणी इजरायल में सायरन बजने लगे। इजरायली रक्षा बलों ने एक बयान में कहा कि वायु सेना ने मिसाइल को इजरायली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया और प्रोटोकॉल के अनुसार सायरन बजाए गए। यमन में हूती बलों ने इजरायल पर अपने हमले फिर से शुरू कर दिए, जिससे गाजा में दो महीने का युद्धविराम समाप्त हो गया और एन्क्लेव पर हवाई हमलों में 400 से अधिक लोग मारे गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।