Netanyahu has decided to sacrifice the hostages Hamas warns after Israeli attacks नेतन्याहू ने बंधकों की बलि देने का फैसला कर लिया है, इजरायली हमलों के बाद हमास की चेतावनी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Netanyahu has decided to sacrifice the hostages Hamas warns after Israeli attacks

नेतन्याहू ने बंधकों की बलि देने का फैसला कर लिया है, इजरायली हमलों के बाद हमास की चेतावनी

  • अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास ‘व्हाइट हाउस’ ने कहा कि हमला करने से पहले उससे सलाह ली गई है और उसने इजराइल के फैसले का समर्थन किया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, गाजाTue, 18 March 2025 12:19 PM
share Share
Follow Us on
नेतन्याहू ने बंधकों की बलि देने का फैसला कर लिया है, इजरायली हमलों के बाद हमास की चेतावनी

गाजा पट्टी में मंगलवार को इजरायली सेना ने बड़े पैमाने पर हवाई हमले शुरू किए, जिससे जनवरी में हुए संघर्ष विराम के बाद की शांति टूट गई। इन हमलों के बीच हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आरोप लगाया कि इजरायल ने अपने बंधकों की “बलि देने” का फैसला कर लिया है। कहा जा रहा है जनवरी में युद्धविराम के प्रभावी होने के बाद से यह गाजा में अब तक का सबसे भीषणतम हमला है। इस हमले से भड़के हमास ने इजरायली बंधकों को लेकर चेतावनी दी है।

हमास अधिकारी इज्जत अल-रिश्क ने एक बयान में कहा, "बेंजामिन नेतन्याहू का युद्ध फिर से शुरू करने का निर्णय, बंधकों की बलि देने और उन्हें मौत की सजा देने का फैसला है।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इजरायली प्रधानमंत्री आंतरिक संकटों से ध्यान भटकाने के लिए इस संघर्ष का इस्तेमाल कर रहे हैं।

18 मार्च तक की ताजा जानकारी के अनुसार, हमास के पास अभी 59 बंधक हैं, जिनमें से 35 को इजरायल ने मृत घोषित किया है। ये आंकड़े 7 अक्टूबर 2023 को हमास द्वारा 251 लोगों के अपहरण के बाद बचे हुए बंधकों को दर्शाते हैं। इस दौरान कुछ बंधकों को छुड़ाया गया, कुछ की मृत्यु हो गई, और कुछ को विभिन्न समझौतों के तहत रिहा किया गया। इससे पहले मंगलवार को इजरायली सेना ने टेलीग्राम पर पोस्ट कर कहा कि वह “हमास आतंकवादी संगठन के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर हमले कर रही है।”

‘बढ़ती सैन्य कार्रवाई’ की चेतावनी

इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार सुबह घोषणा की कि उसने सेना को पूरे गाजा में हमास पर हमला करने का आदेश दिया है। बयान में कहा गया कि यह कार्रवाई हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने से इनकार करने और अमेरिका के राष्ट्रपति के दूत स्टीव विटकॉफ और अन्य मध्यस्थों के सभी प्रस्तावों को अस्वीकार करने के कारण की गई। इससे पहले करीब दो महीने तक संघर्ष विराम जारी था, जिसके दौरान दर्जनों बंधकों की रिहाई के बदले लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा गया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास ‘व्हाइट हाउस’ ने कहा कि हमला करने से पहले उससे सलाह ली गई है और उसने इजराइल के फैसले का समर्थन किया। ‘व्हाइट हाउस’ ने फिर से युद्ध जैसी स्थिति के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया। अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ब्रायन ह्यूजेस ने कहा कि चरमपंथी समूह ‘‘युद्धविराम को बढ़ाने के लिए बंधकों को रिहा कर सकता था, लेकिन उसने इनकार कर दिया और युद्ध को चुना।’’

ये भी पढ़ें:गाजा का युद्ध भी नहीं रोक पाए ट्रंप, इजरायली हमले में 200 की मौत
ये भी पढ़ें:नरक के द्वारा खुल जाएंगे, गाजा में हमले से पहले इजरायल ने अमेरिका से ली सलाह

भारी हताहत, 200 से ज्यादा की मौत

गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, मंगलवार को हुए इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 200 लोगों की मौत हो गई, जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है और मध्यस्थ शांति वार्ता को दोबारा शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस बीच गाजा में तबाही और जनहानि का सिलसिला जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।