shock to elon musk spacex as starship exploded in sky video एलन मस्क के SpaceX को बड़ा झटका! आसमान में फटकर बिखर गया स्टारशिप रॉकेट; देखिए, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़shock to elon musk spacex as starship exploded in sky video

एलन मस्क के SpaceX को बड़ा झटका! आसमान में फटकर बिखर गया स्टारशिप रॉकेट; देखिए

  • स्पेसएक्स का आठवां स्टारशिप मिशन फेल हो गया। रॉकेट बहामास के आसमान में फट गया और इसके टुकड़े बिखर गए। स्पेसएक्स का कहना है कि इस मिशन को पूरी तरह फेल नहीं कहा जा सकता।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 07:32 AM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क के SpaceX को बड़ा झटका! आसमान में फटकर बिखर गया स्टारशिप रॉकेट; देखिए

एलन मस्क अंतरिक्ष विज्ञान और लॉन्चिंग के क्षेत्र में क्रांति करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के कई मिशन सफल भी हुए हैं। हालांकि उन्हें स्टारशिप के आठवें टेस्ट में बडा़ झटका लगा है। लॉन्चिंग के कुछ मिनट बाद ही रॉकेट का संपर्क टूट गया और यह आसमान में ही फट गया। रॉकेट में धमाका होने के बाद आग के गोल आसमान में बिखर गए और धरती की तरफ गिरने लगे। बहामास के आसमान में गिरते हुए रॉकेट के टुकड़ों का वीडियो भी सामने आया है।

स्पेसएक्स का कहना है कि टेस्ट के दौरान सुपर हेवी बूस्टर अच्छी तरह काम कर रहा था। ऐसे में इस मिशन को पूरी तरह असफल नहीं कहा जा सकता है। स्पेसएक्स के इस मिशन से अहम डेटा जुटाने में मदद मिली है। बता दें कि स्पेसएक्स ने टेक्सास के बोका चीका लॉन्च पैड से इस मिशन को लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद बूस्टर रॉकेट से अलग हो गया। प्लान के मुताबिक इस समंदर में गिराया गया। ऐसे में मिशन का एक हिस्सा सफल माना गया है।

स्पेसएक्स ने कहा कि अचानक रॉकेट में कुछ ऐसा हुआ कि हमारा संपर्क कट गया। इसके बाद टीम ने सिक्योरिटी अधिकारियों के साथ मिलाकर इसे बचाने की कोशिश की। कंपनी ने कहा कि इस फ्लाइट टेस्ट का डेटा चेक किया जाएगा। इस विफलता से भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। दो महीने पहले भी स्टारशिप का टेस्ट किया गया था जो कि विफल हो गया था।

आठवीं बार जब मिशन को टेस्ट करने की कोशिश की तो पहले तो रॉकेट बिल्कुल प्लान के मुताबिक ही लॉन्च हुआ। सूर्यास्त से पहले 403 फीट यानी 123 मीटर के इस रॉकेट को लॉन्च किया गया था। नासा भी इस मिशन पर पूरा ध्यान लगाए हुए थे। स्पेसएक् ने पहले से ही चंद्रमा पर लोगों को भेजने की बुकिंग कर रखी है। इससे पहले स्टारशिप ने चार मॉक सैटलाइट लॉन्च किए थे। इससे पहले के टेस्ट में स्पेसएक्स का रॉकेट सफलतापूर्वक वापस भी आ गया था। इसमें किसी तरह का नुकसान भी नहीं हुआ था। जांच में पता चला है कि आसमान में आग लगने की वजह फ्यूल का लीक होना हो सकता है। इससे स्पेसक्राफ्ट का इंजन बंद हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।