अपनी तारीफ सुन गदगद हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, पीएम मोदी के पॉडकास्ट को किया शेयर
- पीएम नरेंद्र मोदी ने पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन को दिए गए एक इंटरव्यू में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा की थी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में और भी ज्यादा तैयार नजर आते हैं। ट्रंप ने इस पॉडकास्ट को ट्रुथ सोशल पर शेयर किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में कंप्यूटर साइंटिस्ट और पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक पॉडकास्ट में नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी निजी जिंदगी से लेकर अपने राजनीतिक सफर और भारत के साथ अमेरिका, पाकिस्तान और चीन जैसे देशों के संबंध पर भी बातचीत की। रविवार को ऑन एयर होने के बाद से ही यह पॉडकास्ट सुखियों में है। अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर इस पॉडकास्ट को शेयर किया है। सोमवार को एक पोस्ट में ट्रंप ने पीएम मोदी के पॉडकास्ट का लिंक शेयर किया। दरअसल इस इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ट्रंप की तारीफों के पुल बांधते भी नजर आए थे।
इंटरव्यू के दौरान वॉशिंगटन दौरे और अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात को लेकर किए गए सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अपने देश के प्रति अटूट समर्पण की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम को याद करते हुए कहा, “हमारा एक कार्यक्रम था, हाउडी मोदी। राष्ट्रपति ट्रंप और मैं दोनों वहां थे और स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ था। एक राजनीतिक रैली के लिए इस तरह का नजारा असाधारण था। हम दोनों ने भाषण दिए और वे नीचे बैठकर मेरी बात सुनते रहे। यह उनकी विनम्रता है कि जब मैं मंच से बोल रहा था, तब अमेरिका के राष्ट्रपति दर्शक दीर्घा में बैठे थे।
"दिल को छू लेने वाला पल"
पीएम मोदी ने याद कर बताया कि इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने ट्रंप से स्टेडियम का एक चक्कर लगाने का सुझाव दिया और सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल के बावजूद ट्रंप ने इसके लिए हामी भर दी। पीएम मोदी ने बताया, "मैंने उनसे कहा कि अगर आपको कोई आपत्ति न हो, तो क्यों न हम स्टेडियम का एक चक्कर लगा लें? यहां बहुत सारे लोग हैं। उनका अभिवादन करें। अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए हजारों की भीड़ में चलना लगभग असंभव है, लेकिन बिना एक पल की भी हिचकिचाहट के वह सहमत हो गए और मेरे साथ चलने लगे।” पीएम मोदी ने इस पल को दिल को छू लेने वाला बताया।
ट्रंप पीएम को कहते थे मित्र
पीएम मोदी ने आगे कहा, "यह आपसी विश्वास की भावना थी हमारे बीच एक मजबूत बंधन था जिसे मैंने उस दिन वास्तव में देखा था।" पीएम मोदी ने आगे कहा, “बाद में जब उनका पहला कार्यकाल खत्म हुआ और राष्ट्रपति बाइडेन जीते, चार साल बीत गए, लेकिन उस दौरान जब भी कोई ऐसा व्यक्ति जिसे हम दोनों जानते थे, उनसे मिलता था, और ऐसा दर्जनों बार हुआ होगा, तो वह कहते थे कि मोदी मेरे दोस्त हैं। भले ही हम सालों तक नहीं मिले लेकिन हमारे बीच निकटता बनी रही और विश्वास अडिग रहा।"

पीएम मोदी ने बताईं समानताएं
वहीं पीएम मोदी ने ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद भी हिम्मत दिखाने के लिए भी उनकी तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा, जब हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें गोली लगी थी, तो मैंने उसी दृढ़ निश्चयी और संकल्पित राष्ट्रपति ट्रंप को देखा जो उस स्टेडियम में मेरे साथ हाथ में हाथ डालकर चल रहे थे। गोली लगने के बाद भी वे अमेरिका के प्रति अडिग रहे। उनका जीवन उनके राष्ट्र के लिए था।" उन्होंने ट्रंप की "अमेरिका फर्स्ट" विचारधारा और उनकी "भारत फर्स्ट" दृष्टिकोण के बीच समानताएं भी बताईं। पीएम मोदी ने कहा, "उनके प्रतिबिंब ने उनकी अमेरिका फर्स्ट भावना को दिखाया, ठीक वैसे ही जैसे मैं नेशन फर्स्ट में विश्वास करता हूं। मैं इंडिया फर्स्ट के लिए खड़ा हूं और इसलिए हम इतने अच्छे से जुड़े हैं।”
पहले की तुलना में ज्यादा तैयार ट्रंप- पीएम
पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में ट्रंप की तैयारियों की तारीफ करते हुए कहा कि वह पहले की तुलना में कहीं अधिक तैयार हैं। पीएम मोदी ने कहा, "मैंने राष्ट्रपति ट्रंप को उनके पहले कार्यकाल के दौरान और अब उनके दूसरे कार्यकाल में भी देखा है। इस बार वे पहले की तुलना में कहीं ज्यादा तैयार नजर आते हैं। उनके दिमाग में एक स्पष्ट रोडमैप है, जिसमें सभी कदम अच्छी तरह से परिभाषित हैं, और हर कदम को ध्यान से तैयार किया गया है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।