एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष में ऐसा क्या कर दिया, अब तक नहीं कर पाया कोई
- यह मिशन स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च हुआ, जो एक क्रिप्टोकरेंसी अरबपति और उनके तीन अन्य साथी यात्रियों को लेकर अंतरिक्ष में गया है। इस मिशन ने ऐसा कारनामा किया, जो अब तक कोई नहीं कर पाया है।

SpaceX Fram2 Mission: अरबपति कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने हाल ही में एक अभूतपूर्व मिशन पूरा किया है, जो अब तक किसी भी अंतरिक्ष मिशन ने नहीं किया था। स्पेसएक्स ने Fram2 मिशन के तहत एक अंतरिक्ष यान लॉन्च किया, जो पृथ्वी के उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों के ऊपर से यात्रा करेगा। यह पहला मौका होगा जब किसी मानव अंतरिक्ष यान इन दोनों ध्रुवों के ऊपर से उड़ान भरेगा।
यह मिशन स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से 31 मार्च को लॉन्च हुआ, जो एक क्रिप्टोकरेंसी अरबपति और उनके तीन अन्य साथी यात्रियों को लेकर अंतरिक्ष में गया है। इनमें से एक यात्री चुन वांग हैं, जो बिटकॉइन माइनिंग में अपना कारोबार चलाते हैं। वे अपनी यात्रा के लिए स्पेसएक्स को एक गुप्त राशि का भुगतान कर चुके हैं।
क्या है FRAM2 मिशन
Fram2 मिशन में चार यात्री नॉर्वे की फिल्म निर्देशक, जर्मनी के रोबोटिक्स शोधकर्ता और ऑस्ट्रेलिया के साहसिक यात्रियों के साथ स्पेस में गए हैं। यह मिशन काफी खास है, क्योंकि इसे दक्षिण दिशा में लॉन्च किया गया, जो सामान्यत: अंतरिक्ष मिशनों के लिए एक कठिन और असामान्य रास्ता है। इस रास्ते से उड़ने के लिए रॉकेट को बहुत अधिक शक्ति खर्च करनी पड़ी, जिससे इसकी क्षमता पर असर पड़ा।
स्पेसएक्स ने यह मिशन विशेष रूप से उन अमीर यात्रियों के शौक को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है, जो अंतरिक्ष की सैर करना चाहते हैं। हालांकि इस मिशन में 22 रिसर्च और वैज्ञानिक प्रयोग भी किए जाएंगे, लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों का ध्रुवीय मार्ग से यात्रा कराना है, जो इतिहास में पहली बार होगा। इस मिशन ने साबित कर दिया कि स्पेसएक्स नए और अनूठे रास्ते अपनाकर अंतरिक्ष यात्रा को और भी रोमांचक और संभव बना रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।